किशोर का पहले अपहरण...मुंह पर बांधा कपड़ा, फिर चाकू गोदकर कर उतारा मौत के घाट; पूछताछ ने चौंकाया
दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक किशोर जतिन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें शक था कि मृतक ने पिछली दिवाली पर उनकी पिटाई करवाई थी जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने जतिन का अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। समयपुर बादली थाना क्षेत्र में एक किशोर को अगवा कर मुहं पर कपड़े बांधे, गर्दन में चुन्नी बांधी, फिर बारी-बारी चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या करने के बाद शव नहर में फेंकने के मामले में दो सगे भाइयों समेत चार नाबालिगों को पकड़ा है।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि पिछली दिवाली पर मृतक ने अपने दोस्तों से उनकी पिटाई करवाई थी। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, इस मामले में फरार दो अन्य आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि एक जुलाई दोपहर करीब 3:10 बजे समयपुर बादली पुलिस को जानकारी मिली कि हैदरपुर दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर में एक शव पड़ा है।
जो पूरी तरह से नग्न अवस्था में था। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था और शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे। गर्दन के दाहिने तरफ कुछ टैटू के निशान थे। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान 14 वर्षीय जतिन निवासी जीवन पार्क सिरसपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की उसी इलाके में रहने वाले दो भाइयों से दुश्मनी थी। मृतक के साथ दुश्मनी रखने वाले दोनों भाइयों की पहचान की गई। इनमें से एक भाई नाबालिग है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दोनों भाइयों को पकड़ लिया।
इनकी निशानदेही पर वारदात में शामिल इनके चार अन्य दोस्तों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें से एक आरोपित की पहचान अश्मित उर्फ अश्वनी उर्फ चल्लू के रूप में हुई। बाकी अन्य की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।
पुरानी रंजिश का बदला लेने के आरोपितों ने वारदात को दिया अंजाम
मुख्य आरोपित दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने मोनू और सोनू नाम के शख्स ने पिछली दिवाली को उन्हें अपमानित किया और बेरहमी से पीटा था। उन्हें शक था कि मृतक और उसके कुछ दोस्त मुखबिर हैं।
जो मोनू और सोनू के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। वह बदला लेने के लिए लंबे समय से योजना बना रहा था। 30 जून की रात को आरोपित दोनों सगे भाई और उनके अन्य दोस्त इकट्ठा हुए। फिर जतिन की हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई।
पूरी योजना के साथ वारदात को दिया अंजाम
आरोपित अपनी योजना के मुताबिक उन्होंने चाकुओं का इंतजाम किया। पहले मृतक जतिन को वीर चौक बाजार के पास रोका, उसकी पिटाई की। फिर अपहरण कर बादली स्थित मुनक नहर के पास ले गए। वहां उन सभी ने मृतक के मुंह पर गमछा बांध दिया, ताकि वह चिल्ला न सके, उसे नंगा कर दिया, उसके कपड़े नहर में फेंक दिए और उसके साथ मारपीट की और फिर बारी-बारी से उस पर कई बार चाकू से वार किए।
मरने के बाद, उन्होंने उसके शव को नहर में फेंक दिया। फिर सभी वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में फरार दो अन्य आरोपित मोनू और मोहित की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपित हरिद्वार भाग गए हैं। फरार दो आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए रवाना कर दी है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही उन दोनों बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।