Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: शक्ति नगर इलाके में हुई लूट का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिया वारदात को अंजाम

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 10:47 AM (IST)

    Delhi Crime 14 जनवरी को दिल्ली के शक्ति नगर रूप नगर इलाके में हुई लूट का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश पीड़िता का पीछा करते हुए गन प्वाइंट पर रुपयों से भरा बैग छीनकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Delhi Crime: Shakti Nagar and Roop Nagar area robbery CCTV video has come out miscreants carried out incident at gunpoint

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Crime: बीते दिनों दिल्ली के शक्ति नगर, रूप नगर इलाके में हन्नी कालरा के दाहिने पैर में गोली मार कर 5 लाख रुपये लूट लिए थे। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें चार बाइक सवार बदमाश पीड़ित का पीछा करते नजर आ रहे हैं। इस सीसीटीवी फुटेज वीडियो में देखा जा सकता है कि चार बाइक सवार बदमाश पीड़ित का पीछा करते हुए चलती बाइक में पैर मारकर नीचे गिरा देते हैं। इसके बाद दो बदमाश बाइक से उतकर व्यक्ति में एक के बाद एक वार करते हैं और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो जाते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को एजेंसी ने शेयर कर लिखा, दिल्ली के शक्ति नगर, रूप नगर इलाके का सीसीटीवी फुटेज 14 जनवरी का है, जहां 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने 42 वर्षीय व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

    यहां देखें वीडियो

    आपको बता दें कि पीड़ित हन्नी कालरा को बदमाशों ने दाहिने पैर में गोली मारकर 5 लाख रुपये लूट लिए थे जो उन्हें अपने मालिक से मिले थे। कालरा को बहादुरगढ़ रोड, सदर बाजार से शालीमार बाग इलाके में भुगतान मिला था।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें: Purana Qila Excavation: फिर हुई शुरू इंद्रप्रस्थ की खोज, पुराने किले में खोदाई कराएगा ASI

    comedy show banner
    comedy show banner