Delhi Crime: शक्ति नगर इलाके में हुई लूट का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिया वारदात को अंजाम
Delhi Crime 14 जनवरी को दिल्ली के शक्ति नगर रूप नगर इलाके में हुई लूट का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश पीड़िता का पीछा करते हुए गन प्वाइंट पर रुपयों से भरा बैग छीनकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Crime: बीते दिनों दिल्ली के शक्ति नगर, रूप नगर इलाके में हन्नी कालरा के दाहिने पैर में गोली मार कर 5 लाख रुपये लूट लिए थे। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें चार बाइक सवार बदमाश पीड़ित का पीछा करते नजर आ रहे हैं। इस सीसीटीवी फुटेज वीडियो में देखा जा सकता है कि चार बाइक सवार बदमाश पीड़ित का पीछा करते हुए चलती बाइक में पैर मारकर नीचे गिरा देते हैं। इसके बाद दो बदमाश बाइक से उतकर व्यक्ति में एक के बाद एक वार करते हैं और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो जाते हैं।
घटना के इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को एजेंसी ने शेयर कर लिखा, दिल्ली के शक्ति नगर, रूप नगर इलाके का सीसीटीवी फुटेज 14 जनवरी का है, जहां 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने 42 वर्षीय व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
यहां देखें वीडियो
#WATCH | CCTV footage of January 14 from Delhi's Shakti Nagar, Roop Nagar area, where 4 people on 2 motorbikes looted a 42-year-old man by shooting at his right leg. pic.twitter.com/wv29g8Qlkf
— ANI (@ANI) January 17, 2023
आपको बता दें कि पीड़ित हन्नी कालरा को बदमाशों ने दाहिने पैर में गोली मारकर 5 लाख रुपये लूट लिए थे जो उन्हें अपने मालिक से मिले थे। कालरा को बहादुरगढ़ रोड, सदर बाजार से शालीमार बाग इलाके में भुगतान मिला था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: Purana Qila Excavation: फिर हुई शुरू इंद्रप्रस्थ की खोज, पुराने किले में खोदाई कराएगा ASI
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।