Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले 3 महीने से फरार था आरोपी

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 03:28 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को हत्या के एक वांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी का अन्य 3 आरोपियों इस्तेकर अजय और रिजवान के साथ पीड़ित अजरुद्दीन के साथ पैसों का विवाद था।

    Hero Image
    हत्या के मामले वांछित एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय राजधानी में एक हत्या के मामले में फरार था। 23 वर्षीय आरोपी गौतम कुमार दिल्ली की भलस्वा डेयरी में पैसे के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था वह करीब तीन महीने से अधिक समय से फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर बिछाया जाल

    विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेल को सूचना मिली थी कि आरोपी भलस्वा झील के पास पहुंचेगा। सीपी यादव ने कहा, "टीम का गठन किया गया और भलस्वा झील के पास जाल बिछाया गया। इसके बाद तीन महीने से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया गया।"

    आरोपियों के साथ था पैसों का विवाद

    आरोपी गौतम कुमार ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसका, अन्य तीन आरोपियों इस्तेकर, अजय और रिजवान के साथ पीड़ित अजरुद्दीन के साथ पैसों का विवाद था। 26 अक्टूबर को वे पीड़िता के पास आए और उसे पीटना शुरू कर दिया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के लाजपत नगर में खालिफ ने अमर भट्ट बनकर कानून की छात्रा से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

    उन्होंने उसके परिवार के सदस्यों को भी बुलाया और 30,000 रुपये की फिरौती मांगी। दो आरोपी इस्तेकर और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया, इस बीच, कुमार और रिजवान फरार थे। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी गौतम कुमार पहले दिल्ली में दो और मामलों में शामिल था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए वाहन चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, बरामद कीं आधा दर्जन गाड़ी