Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM रेखा पर हमले से पहले कहां-कहां गया राजेश? उज्जैन से अयोध्या तक मिली लोकेशन; अब हुए कई बड़े खुलासे

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:18 PM (IST)

    राजेश खिमजी ने गुजरात से दिल्ली तक की यात्रा की जिसमें मंदिरों के दर्शन और मुख्यमंत्री आवास की रेकी शामिल थी। उसने आवास के वीडियो बनाकर किसी को भेजे। उसे जन सुनवाई में मिलने का समय दिया गया जिसके बाद उसने कश्मीरी गेट के रैन बसेरे में रात बिताई। अगले दिन उसने मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस वीडियो प्राप्तकर्ता की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सीएम आवास का वीडियो बनाकर एक व्यक्ति को भेजा था आरोपित ने

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आरोपित राजेश खिमजी से पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं। राजेश गुजरात के राजकोट से 17 अगस्त को पहले अहमदाबाद आया। उसके बाद इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस से उज्जैन आ गया। वहां उसने महाकाल का दर्शन कर कुछ अन्य मंदिरों में भी जाकर दर्शन किया और 18 अगस्त की शाम साढ़े छह बजे इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली आ गया। 19 की सुबह साढ़े छह बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह पहले ऑटो से कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर गया। वहां भगवान का दर्शन करने के बाद वह किसी काम से करोलबाग आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंदर का भी वीडियो बनाया

    इसके बाद मेट्रो पकड़ कर सुबह करीब 11 बजे वह शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन पहुंचा और वहां से 50 रुपये में रिक्शा लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर आ गया।

    रिक्शा चालक को पैसे देने के बाद उसने एक व्यक्ति से मोबाइल पर बात की और फिर मुख्यमंत्री आवास के बाहरी हिस्से का वीडियो बनाकर एक व्यक्ति को भेज दिया।

    कुछ देर बाद अंदर जाकर उसने मुख्यमंत्री कार्यालय में किसी से बात की और अंदर का भी वीडियो बनाया।

    गुजराती समाज भवन में जाने की सलाह दी

    मुख्यमंत्री कार्यालय में उसे बताया गया कि बुधवार सुबह आठ बजे जन सुनवाई में उसकी मुलाकात सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में हो सकती है। तब मुलाकाती पर्ची बनवाकर वह कश्मीरी गेट आ गया। वहां पहले वह एक रैन बसेरे में गया।

    मगर रैन बसेरे में मौजूद एक शख्स ने जब उसे सिविल लाइंस स्थित गुजराती समाज भवन में जाने की सलाह दी तब वह वहां चला गया।

    रातभर वह वहीं रहा और बुधवार सुबह पैदल मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचकर वारदात को अंजाम दे दिया।

    पूछताछ में उसने यह भी बताया कि मई में वह अयोध्या भी गया था वहां बंदरों के लिए उसने तीन दिन का उपवास रखा था। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसे उसने वीडियो बनाकर भेजा था।

    यह भी पढ़ें- Delhi CM Attack: सीएम रेखा गुप्ता पर अचानक कैसे हुआ हमला? चश्मदीदों ने बताई पूरी कहानी