Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की भतीजी से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तक बने शिकार, दिल्ली के VIP इलाकों में पहले कब-कब हुई लूट?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:36 PM (IST)

    दिल्ली में वीआईपी इलाकों में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से सोने की चेन छीनने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर घटना की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सांसद ने चाणक्यपुरी जैसे सुरक्षित इलाके में हुई इस घटना पर चिंता जताई है।

    Hero Image
    दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह चौंकाने वाली वारदात हुई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली वैसे तो देश की राजधानी है, लेकिन यहां वीआईपी लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। पिछले 7-8 साल में वीआईपी इलाकों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनसे सवाल तो हर बार उठता है लेकिन, कुछ हो नहीं पाता है। आज (सोमवार) को फिर से एक सनसनीखेज घटना से सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आइए आपको हर घटना के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह चौंकाने वाली वारदात सामने आई। लुटियंस जोन में तमिलनाडु हाउस व पोलैंड दूतावास के पास स्कूटी सवार बदमाश ने कांग्रेस की महिला सांसद आर सुधा के गले से मोटी सोने की चेन झपट ली। घटना के समय सांसद आर सुधा, राज्यसभा की एक महिला सदस्य के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। 

    वहीं, घटना को लेकर आहत सांसद ने तुरंत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चेन छीनने व चोट लगने की शिकायत की। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह से रिपोर्ट मांगी है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी है। 

    हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत पूरी दिल्ली पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल व मुखबिरों से बदमाश के बारे में पता लगा उसे दबोचने में जुट गई है।

    गृह मंत्री को लिखे पत्र में आर सुधा ने कहा है कि वह मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कंग्रेस की सांसद हैं और नियमित रूप से संसदीय कार्यवाही और संसदीय समिति की बैठकों व अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में भाग लेती रही हैं। उन जैसे कुछ सांसदों के लिए नई दिल्ली में अधिकारिक आवास अब तक तैयार नहीं हुआ है। इसलिए वह एक साल से तमिलनाडु हाउस के कमरा नंबर 301 में रह रही हैं। उनकी आदत है कि उन्हें जब भी सुबह में समय मिलता है वह टहलने चली जाती हैं। 

    वहीं, सोमवार सुबह 6.20 बजे वह राज्यसभा की एक अन्य महिला सदस्य रजती के साथ तमिलनाडु हाउस के बाहर टहलने निकली थीं। जब वह पोलैंड दूतावास के गेट नंबर तीन व चार के पास थीं, तभी एक बदमाश जिसने हेलमेट पहन हुआ था, स्कूटी से विपरीत दिशा से उनके पास आया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था। 

    बताया कि विपरीत दिशा से धीमी रफ्तार में आने के कारण उन्हें बदमाश पर शक नहीं हुआ। तेजी से चेन खींचने पर गर्दन पर चोट लग गई और उनके कपड़े फट गए। वह जमीन पर गिरने से बच गईं। बदमाश के भागने के बाद दोनों सांसदों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल गश्ती गाड़ी दिखाई देने पर उन्होंने उनसे शिकायत की। इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें थाने जाकर लिखित में शिकायत देने की सलाह दी।

    पत्र में सांसद ने कहा कि चाणक्यपुरी जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र में जहां दूतावास और अन्य संरक्षित संस्थान हैं। पास में संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास भी है वहां से कुछ ही दूरी पर हुई लूट की इस घटना से सवाल उठता है कि अगर लुटियंस जोन में लोग सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली में कौन सुरक्षित है? दिल्ली के सबसे वीआइपी माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना न केवल आम नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। 

    यह भी पढ़ें- 'हेलमेट पहने स्कूटी से आया और...', दिल्ली में चेन स्नैचिंग के बाद महिला सांसद का छलका दर्द, शाह को सुनाई आपबीती

    सांसद आर. सुधा ने इस मामले को "चिंताजनक और अस्वीकार्य" बताते हुए बदमाश को जल्द गिरफ्तार करने और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में जब महिला सांसद सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती तब आम लोग कहां सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने इस आपराधिक कृत्य से सदमे में होने की बात कहते हुए गृह मंत्री को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने को कहा ताकि उनकी चेन वापस मिल सके।

    कब-कब हुई वारदात

    • 23 सितंबर 2017 भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा लाल किले के पास हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में सेल्फी ले रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनका फोन झपटकर फरार हो गया।
    • 12 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का सिविल लाइंस इलाके में बादमाश हैंड बैग छीनकर फरार हो गए थे। उनके बैग में दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, लाइसेंस और नकदी थी।
    • 15 मार्च 2022 को भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए थे। उनकी कार का शीशा नीचे था, तभी बदमाशों ने मौका पाकर उनका मोबाइल झपट लिया। यह घटना उस समय हुई थी जब गोयल दरियागंज से सुभाष मार्ग होते हुए किले की ओर आ रहे थे।
    • 20 अक्टूबर 2024 को चांदनी चौक में घूमने आए भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे।