Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 350 पेट्रोल पंपों पर दिनभर चला चेकिंग अभियान, ANPR कैमरे ने पहले दिन पकड़े 98 गाड़ियां

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:54 PM (IST)

    दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ अभियान में 98 वाहन जब्त किए गए। परिवहन विभाग दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमों ने पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरों से जांच की। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने पर ई-चालान भी जारी किए गए। परिवहन विभाग ने लोगों से पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने या दूसरे राज्यों में पंजीकरण कराने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    एएनपीआर कैमरों ने अभियान के पहले दिन पकड़े 98 वाहन।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। उम्र पूरी करके वाहनों की धरपकड़ के लिए दिल्ली में मंगलवार को चले अभियान में दिन भर 350 पेट्रोल पंपों पर परिवहन विभाग, दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमें तैनात रहीं। इस दाैरान पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे (एएनपीआर) सक्रिय रहे। इन कैमरों ने पहले दिन 98 वाहनों की जांच कर उन्हें पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से सभी को नोटिस जारी किए गए हैं और पीयूसीसी (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) नहीं होने पर कई वाहन मालिकों काे ई-चालान भेजे गए हैं। जो वाहन जब्त किए गए हैं, उसमें दक्षिणी दिल्ली में पकड़ी गई एक मर्सिडीज़ कार भी शामिल है अन्य वाहनों में अन्य कंपनियों की कार सहित दोपहिया तक शामिल हैं। जिनमें दिल्ली के साथ साथ नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के नंबर की भी एक मोटरसाइकिल शामिल है।

    व्यवस्था में कुछ तकनीकी खामियां भी देखने को मिली

    जो वाहन जब्त किए गए हैं उनमें यातायात पुलिस ने 34, परिवहन विभाग ने 45 और दिल्ली नगर निगम की टीमों ने एक वाहन को जब्त किया है। इस दौरान पेट्रोल पंप पर लगाए गए एएनपीआर कमरों और एआई आधारित व्यवस्था में कुछ तकनीकी खामियां भी देखने को मिली हैं, कुछ स्थानों पर शिकायत मिली कि लगाया गया सिस्टम उम्र पूरी कर चुकी चुके वाहनों की जानकारी नहीं दे रहा है तो पूरा रोड पर एक जगह ऐसा मामला भी सामने आया कि एक ऐसी कार को भी सिस्टम ने उम्र पूरी कर चुकी बता दिया जिसकी आरसी की वैधता अभी 2028 तक मान्य है। परिवहन विभाग का कहना है की जो जो समस्याएं सामने आ रही हैं उन्हें दूर किया जा रहा है।

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के नेतृत्व में चलाया जा रहा

    एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान का पहला दिन था जो वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो जो दिक्कतें आती जाएंगी, उनको दूर किया जाएगा। मगर यह बात है कि जो भी इस कार्रवाई के अंतर्गत आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने एक बार फिर लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे लोग जिनके वाहन उम्र पूरी कर चुके हैं वह या तो उन्हें स्क्रैप करा लें या फिर दूसरे राज्यों में उनका पंजीकरण करालें, परिवहन विभाग इनके लिए एनओसी देने के लिए तैयार है।

    पुराने डीजल वाहनों को ईंधन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया

    यह अभियान मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जिसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया।2018 के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 2014 के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक आदेश में भी सार्वजनिक स्थानों पर 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की पार्किंग पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने 61 लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है।