Covid-19: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में सामने आए 61 नए मामले
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले सामने आए हैं और 91 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 436 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि मरीजों में सामान्य खांसी और बुखार के लक्षण हैं। ओमीक्रॉन के जेएन. वन वैरिएंट के स्वरूप में बदलाव के कारण संक्रमण देखने को मिल रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए, 91 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 357 मरीज ठीक हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 436 हो गई है।
हाल ही में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी मरीजों में सामान्य खांसी और बुखार के लक्षण हैं। नया वैरिएंट वायरल संक्रमण के रूप में सामने आया है।
मौजूदा स्थिति से लग रहा है कि यह धीरे-धीरे कम हो जाएगा। एहतियात के तौर पर अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि ओमीक्रॉन के जेएन. वन वैरिएंट के स्वरूप में थोड़ा बदलाव आया है। इसकी वजह से जेएन. वन वैरिएंट सब-वैरिएंट की वजह से संक्रमण देखने को मिल रहा है।
ओमिक्रॉन और इसके जेएन. वन वैरिएंट का संक्रमण पहले भी हो चुका है। उस समय भी ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिले थे।
यह भी पढ़ें: Covid-19 के बढ़ते मामलों में बच्चों को कैसे रखें सेफ? डॉक्टर की बताई ये 5 टिप्स आएंगी काम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।