Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Cases In Delhi: फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली में एक सप्ताह में आए 99 मामले; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 104

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:33 PM (IST)

    Delhi Covid Cases दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 99 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 104 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 24 मरीज ठीक भी हुए हैं। ताजा जानकारी के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image
    कोविड फिर तेजी से पैर पसारने लगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 99 मामले आए हैं। इस दौरान 24 मरीज ठीक हुए हैं और अभी 104 सक्रिय मरीज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह डाटा जारी किया है। बता दें कि वर्ष 2020 से कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में लाखों लोगों की जान गई है।

    गुरुग्राम में कितने कोरोना मरीज मिले? 

    साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के दो नए मरीज सामने आए। शहर में कोरोना के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इससे पहले, पिछले पांच दिनों में कोरोना के चार मरीजों की पुष्टि हुई थी। इन 4 मरीजों में एक 31 वर्षीय महिला, एक 62 वर्षीय बुजुर्ग, 45 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय पुरुष शामिल है।

    महिला कुछ दिनों पहले मुंबई घूमकर वापस आई थी। वहीं, बुजुर्ग को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जांच के दौरान चारों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग ने मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेजा है। सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह का कहना है कि चिंता करने की बात नहीं है। सर्दी, खांसी या बुखार होने की स्थिति में दूसरों से दूरी बनाए रखें।

    बिहार में सामने आया कोविड-19 का पहला मामला

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ताजा मामले में बिहार में सोमवार को कोविड-19 का पहला केस सामने आया है। पटना के 31 वर्षीय एक शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी अस्पताल में इलाज करा रहे इस मरीज ने हाल ही में राज्य से बाहर की कोई यात्रा नहीं की है।

    बंगाल में मिले 4 नए केस, सक्रिय मामले 11 हुए

    पश्चिम बंगाल में 4 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11 हो गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती इन मरीजों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि ज्यादातर मामले कोलकाता और उसके उपनगरों से सामने आए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Covid-19 in India: देश में दो दिन में 2 लोगों की मौत; महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़े एक्टिव मरीज