Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने, डॉक्टरों ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:16 PM (IST)

    दिल्ली में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह अब सामान्य जुकाम की तरह है। फिर भी लोगों को सतर्क रहने और लक्षणों पर ध्यान देने की सलाह दी है।

    Hero Image
    दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे है, इससे एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है।

    हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी कुछ जगहों पर इस वायरस से संक्रमण के मामले सामने आने की बात सामने आई है।

    इस बीच दिल्ली में भी नौ दिन के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीज ठीक भी हुए हैं।

    दिल्ली इस वक्त हैं कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मरीज

    फिलहाल दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच सक्रिय मरीज मौजूद हैं। हालांकि डाॅक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कुछ मामले आने से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ. संजय राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब सामान्य कोल्ड यानी जुकाम-बुखार की तरह ही है।

    इससे संक्रमण से कुछ मामले हमेशा आते रहेंगे। इससे पहले जैसी महामारी आने की खास आशंका नहीं है लेकिन फिर भी सतर्कता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

    डॉक्टरों का कहना, महामारी जैसी स्थिति की संभावना बेहद कम

    डॉ. राय ने यह स्पष्ट किया कि महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना अब बहुत कम है, और कोरोना का प्रभाव अब ज्यादा गंभीर नहीं है।

    हालांकि, विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है कि लोग अपनी सतर्कता बनाए रखें और कोरोना के सामान्य लक्षणों पर नजर रखें। अगर किसी को हल्का बुखार, खांसी या गले में खराश जैसी समस्याएं महसूस होती हैं, तो उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए।

    यही नहीं, टीकाकरण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया है, क्योंकि यह संक्रमण से बचाव का एक प्रभावी तरीका है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मिले 104 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, पीडियाट्रिक और ऑर्थोपेडिक की कमी हुई दूर