Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बच्चे से दुराचार के मामले में कोर्ट ने दोषी व्यक्ति की घटाई सजा, तीन साल से घटकर पांच महीने हुई

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 08:58 PM (IST)

    लगभग 13 साल पुराने बच्चे से दुराचार के मामले में कोर्ट ने दोषी व्यक्ति की सजा घटाने का निर्णय लिया है। दोषी की सजा तीन साल से घटाकर पांच महीने की गई ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चे से दुराचार के मामले में कोर्ट ने दोषी व्यक्ति की घटाई सजा

    नई दिल्ली, पीटीआई। लगभग 13 साल पुराने बच्चे से दुराचार के मामले में कोर्ट ने दोषी व्यक्ति की सजा घटाने का निर्णय लिया है। दोषी की सजा तीन साल से घटाकर पांच महीने की गई है। कोर्ट ने यह कहते हुए दोषी की सजा घटाई कि उस पर करीब 13 साल तक मुकदमा चला है और किसी अन्य मामले में उसकी संलिप्तता का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने सुनाई थी तीन साल की कैद

    दिसंबर 2019 में कुलदीप सिंह को मजिस्ट्रेट अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और 342 के तहत दोषी ठहराया था और तीन साल की कैद और जुर्माने की सजा और 10 हजार रुपये लगाया था। कुलदीप सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शेफाली शर्मा ने कहा कि पीड़ित की गवाही सुसंगत थी और उस पर लगे सभी आरोप सही पाए गए।

    2010 का है यह मामला

    अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कुलदीप सिंह को दोषी ठहराने के मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि वह सजा और जुर्माना देने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को न्याय के हित में संशोधित कर रही है, क्योंकि मामला वर्ष 2010 से संबंधित है और दोषी लगभग 13 वर्षों के काफी समय तक मुकदमे से गुजर चुका है। दोषी की पहले से कोई संलिप्तता नहीं है और आरोपी गरीब आदमी है।