Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 साल पहले के चाणक्यपुरी क्लब हमले में अदालत ने चार आरोपितों को किया बरी, गवाह मुकर गए बयान से

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    दिल्ली की एक अदालत ने चाणक्यपुरी के एक क्लब में 2014 में एक जोड़े पर हुए हमले के मामले में चार आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि गवाह अपने बयानों से मुकर गए और आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। सबूतों की कमी के कारण संदेह के लाभ पर आरोपितों को बरी कर दिया गया।

    Hero Image
    वर्ष 2014 में क्लब में हमले के मामले के चार आरोपितों को अदालत ने किया बरी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित एक प्राइवेट क्लब में वर्ष 2014 में एक जोड़े पर हमले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चार आरोपितों को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि मामले के सभी महत्वपूर्ण गवाह अपने पहले के बयानों से मुकर गए और किसी ने भी आरोपितों की पहचान नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों आरोपितों को संदेह का लाभ

    पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने कहा कि केवल एक आरोपित सनी शर्मा को मौके से पकड़ लेना पर्याप्त प्रमाण नहीं है कि वही दोषी है। अन्य तीन आरोपितों कृष्ण, मनीष डेडा और नरेंद्र की पहचान किसी भी गवाह ने नहीं की और सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट में नहीं चलाई गई। कोर्ट ने सुबूतों के अभाव में चारों आरोपितों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट में की गई छह नए जजों की नियुक्ति, मुख्य न्यायाधीश 21 जुलाई को इन्हें दिलाएंगे शपथ

    मंगेतर कनिका ने रोकने की कोशिश की

    आरोपितों पर घर में घुसपैठ, हत्या का प्रयास और आपराधिक धमकी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज था। बाद में महिला की गरिमा भंग करने की कोशिश की धाराएं भी जोड़ी गई थीं।

    शिकायतकर्ता पंकज अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि दो और तीन मई 2014 की रात आरोपियों ने क्लब में घुसकर बीयर की बोतल से उनके सिर पर वार किया और जब उनकी मंगेतर कनिका ने रोकने की कोशिश की, तो उसे भी पीटा गया।

    हालांकि, कोर्ट ने पाया कि कनिका ने अपने शुरुआती बयान में किसी भी आरोपित पर छेड़छाड़ या अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप नहीं लगाया। साथ ही, उन्होंने माना कि क्लब के अंदर अंधेरा होने के कारण वह किसी को पहचान नहीं सकीं।

    यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई टली, राउज ऐवन्यू कोर्ट ने तय की अगली तारीख

    comedy show banner
    comedy show banner