दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत, गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे मरीज
राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के 182 नए मामले सामने आए। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत रही। 24 घंटे में कोरोना से 255 मरीज ठीक हुए। वहीं गाजियाबाद में तीन नए स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के 182 नए मामले सामने आए। वहीं, तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत रही। 24 घंटे में कोरोना से 255 मरीज ठीक हुए। वहीं, गाजियाबाद में तीन नए स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं।
दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना के 860 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 87 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 25 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि एक मरीज वेंटिलेटर पर है। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 123 रह गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi News: वकील ने खुद को हिंदू बताकर की शादी, डरा-धमाकर दुष्कर्म किया; फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप
डेंगू के दो और स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज मिले
गाजियाबाद जिले में संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोज बुखार के 800 से 900 मरीज पहुंच रहे हैं। जांच कराने पर कोई डेंगू और कोई कोरोना संक्रमित मिल रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को डेंगू के दो और स्वाइन फ्लू के तीन नए केस मिले हैं। डेंगू के दोनों मरीज विजयनगर के हैं और स्वाइन फ्लू के मरीज साहिबाबाद क्षेत्र में मिले हैं।
एक अगस्त से आठ सितंबर तक जिले में डेंगू के 65, स्वाइन फ्लू के 68 और मलेरिया के तीन मरीज मिल चुके हैं। डेढ़ हजार लोगों की जांच करने पर कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। पांच स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 43 रह गई है।
गाजियाबाद में 5,227 लोगों ने लगवाई सतर्कता डोज
सतर्कता डोज लगवाने को लेकर अब आशा और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करेंगी। इसके लिए विशेष योजना तैयार की गई है। बृहस्पतिवार को 224 केंद्रों पर 5,227 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है। अब तक जिले के 6,65,838 लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है। जिले में अब तक 34.34 लाख लोगों ने कोरोनारोधी टीके की 74.91 लाख डोज लगवाई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।