Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: वकील ने खुद को हिंदू बताकर की शादी, डरा-धमाकर दुष्कर्म किया; फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 10:15 PM (IST)

    Delhi Crime News ज्योति नगर इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर पहले एक युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी करके कई साल उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

    Hero Image
    वकील ने खुद को हिंदू बताकर की शादी, डरा-धमाकर दुष्कर्म किया; फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप।

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। ज्योति नगर इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर पहले एक युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी करके कई साल उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती को जब उसके राज का पता चला और वह विरोध करने लगी तो आरोपित कमरे में बंद कर उसे पीटने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 वर्षीय युवती ने हिम्मत की ज्योति नगर थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म, कुकर्म, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान इरशाद अली खान उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। वह पेशे से वकील है।

    ये भी पढ़ें- Faridabad: 8वीं पास ने प्रोफेसर्स को खूब लगाया चूना, नेताओं के साथ फोटो दिखाकर दिया कुलपति बनाने का झांसा; ठगे लाखों

    कोर्ट में हुई थी मुलाकात

    पीड़िता अपने परिवार के साथ ज्योति नगर थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वकालत करने के बाद प्रशिक्षु के लिए वह वर्ष 2011 में वह कड़कड़डूमा कोर्ट गई थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात गुड्डू नाम के युवक से हुई।

    जबरन संबंध बनाकर, फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप

    आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताया और कहा कि उसकी शादी नहीं हुई। पीड़िता के साथ उसकी नजदीकी बढ़ती चली गई। वर्ष 2012 में पीड़िता के साथ उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाएं, इस दौरान आरोपित ने कुछ अश्लील फोटो खिंच ली। उन फोटो के जरिये वह उसे ब्लैकमेल करने लगा।

    ये भी पढ़ें- PM Modi Noida Visit: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी, SPG के कब्जे में इलाका

    2015 में डरा-धमका कर कर ली शादी

    जनवरी 2015 में उसने धरा धमका कर पीड़िता से शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि गुड्डू हिंदू नहीं है, बल्कि वह एक मुस्लिम है और उसका नाम इरशाद अली खान है जो पहले से शादीशुदा है। पीड़िता ने जब इस बारे में उससे पूछा तो वह उसे तरह-तरह की यातनाएं देने लगा, बुरी तरह से उसके मारने पीटने लगा।

    मेरठ में जाकर किराये पर रहने लगी पीड़िता

    आरोप है कि पीड़िता ने ज्योति नगर थाने में जाकर शिकायत दी तो आरोपित ने वकील होने का फायदा उठाकर उस शिकायत को वापस करवा दिया, यह सिलसिला लगातार चलता रहा। वर्ष 2021 में पीड़िता चुपचाप आरोपित को बताए बिना मेरठ में जाकर किराये पर रहने लगी। आरोपित ने उसे वहां भी ढूंढ लिया।

    मार्च 2022 में पीड़िता ने स्पीड पोस्ट से पुलिस को आरोपित के खिलाफ शिकायत भेजी, लेकिन आरोपित को उसकी भनक लग गई। उसने पीड़िता पर दबाव डालकर उस शिकायत को वापस करवा दिया। पीड़िता सात अगस्त को ज्योति नगर थाने गई और आरोपित के खिलाफ शिकायत दी। बृहस्पतिवार को पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया।