Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पुलिसकर्मी कर रहा था ये काम, फिर कई दिनों तक रहा फरार, विजिलेंस टीम ने दबोचा

    दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने द्वारका के जाफरपुर कलां थाने के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर निर्माण कार्य की एवज में 25 हजार रुपये मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर विजिलेंस यूनिट ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh KumarUpdated: Tue, 29 Apr 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं कि राजधानी दिल्ली में हो रहे निर्माण में पुलिस की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद भ्रष्ट पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट की टीम ने द्वारका जिले के जाफरपुर कलां थाने के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत के नाम पर 25 हजार रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी 5 अप्रैल को विजिलेंस यूनिट में मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था। वह थाने का बीट अफसर था।

    25 हजार रुपये की मांग की थी पुलिसकर्मी

    विजिलेंस यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी गजेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ता से उसकी खाली पड़ी जमीन पर निर्माण कार्य कराने की एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी। 4 अप्रैल को जिस स्थान पर पुलिसकर्मी ने रिश्वत के पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को बुलाया था, वहां जाल बिछा दिया गया।

    उस स्थान पर पहले से ही विजिलेंस टीम तैनात थी। जैसे ही गजेंद्र सिंह ने रिश्वत के पैसे अपनी कार में लिए, टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पैसे लेकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान उसने विजिलेंस यूनिट के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी।

    आरोपी के ठिकानों पर की गई छापेमारी

    भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया और आरोपी हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। उसके आपराधिक कृत्यों के लिए उसे द्वारका जिला पुलिस ने निलंबित भी किया था।

    फरार रहने के दौरान आरोपी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। उसे 25 अप्रैल को विजिलेंस यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे पूरे 2500 रुपये, कांग्रेस का दावा; क्या हैं नियम और शर्तें?