Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस! इन मुद्दों पर होगा हल्ला बोल, कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:21 PM (IST)

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में अभियान चलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली के मुद्दों पर रिपोर्ट देने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। संगठन सृजन अभियान के तहत जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए गए और ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें पार्टी की विचारधारा और रणनीति पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    झुग्गी झोंपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़ने के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस जल्द ही झुग्गी झोंपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़े जाने के खिलाफ सड़कों पर अभियान चलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी बताया कि प्रदेश स्तर की एक कमेटी बनाई है जो जल्द ही दिल्ली के मुद्दों को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी कि किस प्रकार से कांग्रेस को जन सरोकार के मुद्दों को आगे लेकर चलना है। उन्होंने बृहस्पतिवार को जिला अध्यक्षों, लोकसभा और जिला आब्जर्वरों के साथ दिल्ली की राजनीति और वर्तमान हालात पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान को दिल्ली कांग्रेस ने जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाकर ब्लाक और जिला पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम पूर्ण कर लिया है। 14 जिलों के अंतर्गत सभी 258 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में निहित मंडलम एवं सेक्टर बनाने का काम भी पूरा होने के बाद कहा जाएगा कि कांग्रेस हर परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कई नेता रहे मौजूद

    यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष, लोकसभा एवं जिला आब्जर्वर को आने वाले समय के लिए पार्टी रणनीति पर चर्चा और निर्देश भी दिए। बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, हरिशंकर गुप्ता और जितेंद्र कुमार कोचर सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

    प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे

    यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। जिस प्रकार जिलों के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की विचारधारा, नीति, आदर्शों, इतिहास, परम्पराओं, चुनाव प्रबंधन और रणनीति तथा वर्तमान के हालात एवं राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए जो चर्चा हुई थी, ब्लाकों के प्रशिक्षण शिविरों में भी वही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।