Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushi Murder Case: झूठी शान में पिता ने अपनी जवान बेटी की ले ली जान, DCW ने यूपी पुलिस को जारी किया नोटिस

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:29 PM (IST)

    Ayushi Murder Case दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ऑनर किलिंग के एक मामले में दिल्ली की एक 21 वर्षीय लड़की की उसके ही पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उसका शव सूटकेस में क्षत-विक्षत तरीके से मिला है। यह बेहद डरावना है।

    Hero Image
    आयुषी मर्डर मामले को लेकर DCW ने यूपी पुलिस को जारी किया नोटिस

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि राजधानी की और घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली 21 साल की आयुषी की लाश मिलने के बाद सोमवार को यूपी पुलिस ने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। युवती की हत्या उसी के घर वालों ने की थी। दिल्ली के बदरपुर स्थित घर में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी को गोली मारने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आयुषी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को जारी किया नोटिस

    अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने यूपी की मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है। आयोग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है। इसके अलावा आयोग ने लड़की की गुमशुदगी की किसी भी शिकायत और पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है।

    स्वाति मालीवाल ने घटना को बताया डरावना

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वर्तमान सन्दर्भ में हम लगातार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती क्रूरता देख रहे हैं। ऑनर किलिंग के एक मामले में दिल्ली की एक 21 वर्षीय लड़की की उसके ही पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उसका शव सूटकेस में क्षत-विक्षत तरीके से मिला है। यह बेहद डरावना है। चूंकि लड़की दिल्ली की रहने वाली थी, इसलिए मैंने इस मामले में मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है। हम उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

    बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था परिवार

    बता दें कि आयुषी यादव दिल्ली के एक कॉलेज में बीसीए की छात्रा थी। वहीं उसका परिवार दिल्ली के बदरपुर थाना श्रेत्र के मोड़बंद गांव में रहता है। युवती का किसी दूसरे धर्म के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, जिससे नाराज पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आयुषी ने प्रेमी से शादी भी कर ली थी। 18 नवंबर को युवती का शव मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सर्विस लेन पर एक लाल ट्रॉली बैग के अंदर पाया गया था।

    हत्या के बाद ट्रॉली बैग में भरकर फेंका शव

    यूपी पुलिस के अनुसार, आरोपित पिता नितेश यादव ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर बेटी को गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। पिता ने बताया कि हत्या के बाद उसी रात उसने आयुषी के शव को ट्रॉली बैग में पैक किया और यमुना एक्सप्रेसवे पर राया कट के पास फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आयुषी यादव की मां और भाई को पता था कि उसके पिता ने उसकी हत्या की है।

    आयुषी की मां और भाई ने पुलिस को बताया कि आयुषी जिद्दी मिजाज की थी। वह उन्हें बताए बिना कुछ दिनों के लिए बाहर चली गई थी जिससे उसके पिता नाराज हो गए। हालांकि वह कहां गई थी, इसको लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

    Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब उगलेगा राज, बाद में होगा नार्को टेस्ट; जानिए दोनों के बीच फर्क

    Ayushi Murder Case: बेटी के कत्ल के आरोप में दिल्ली से माता-पिता गिरफ्तार, मथुरा में सूटकेस में मिला था शव