Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CMO दिल्ली का आधिकारिक हैंडल जल्द बहाल करें', मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स को भेजा अनुरोध

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:07 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का आधिकारिक हैंडल प्लेटफॉर्म एक्स पर बहाल करने की मांग की गई है। सीएमओ ने एक्स को पत्र लिखकर इसे बहाल करने का अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली सीएमओ का एक्स हैंडल बहाल करने का अनुरोध।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स को पत्र लिखकर सीएमओ दिल्ली के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा। जिसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर बदलकर केजरीवाल एट वर्क कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पत्र हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतने वाली भाजपा द्वारा आधिकारिक सीएमओ दिल्ली का नाम बदलने में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के हस्तक्षेप की मांग के एक दिन बाद आया है। शुक्रवार को एक्स को भेजे गए ईमेल में सीएमओ ने कहा कि उसके ग्रे टिक हैंडल पर लगभग 9,90,000 फालोअर्स हैं,मगर इसका नाम बदल दिया गया है। सीएमओ ने कहा है कि स्थापित प्रथा के अनुसार आधिकारिक अकाउंट किसी व्यक्ति से जुड़े नहीं होते हैं और जब भी बदलाव होता है, तो वे उत्तराधिकारियों को सौंप दिए जाते हैं।

    सीएमओ दिल्ली को बहाल करने का अनुरोध

    सीएमओ ने एक्स प्लेटफार्म से अनुरोध किया है कि वह सीएमओ दिल्ली को बहाल करे और इसका पासवर्ड कृपया आधिकारिक ईमेल आईडी cmdelhi @ nic.in पर भेजा जाए, जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की अधिकृत आधिकारिक आईडी है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल का दुरुपयोग न हो और उसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके।

    अन्य अकाउंट को निष्क्रिय करने का अनुरोध

    पत्र में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को सीएमओ दिल्ली वाले किसी भी अन्य अकाउंट को तुरंत निष्क्रिय करने के लिए कहा गया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने एलजी से मांग की कि वह एक्स पर सीएमओ दिल्ली हैंडल का नाम बदलने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पोस्ट डालने के लिए इसके कथित इस्तेमाल पर सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट मांगे।

    यह भी पढ़ें- 'AAP एक मजबूत बजट सौंपकर जा रही है', दिल्ली की नई सरकार की शपथ से पहले आतिशी का दावा