Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'AAP एक मजबूत बजट सौंपकर जा रही है', दिल्ली की नई सरकार की शपथ से पहले आतिशी का दावा

    आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चुनौती दी है कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करे। आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि आप सरकार भाजपा को एक मजबूत आर्थिक विकास का बजट सौंपकर जा रही है। उन्होंने कहा कि 2014-15 में दिल्ली का कुल बजट 31 हजार करोड़ रुपये था जो 2024-25 में बढ़कर 77 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

    By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Politics: भाजपा सरकार को आप एक मजबूत बजट सौंपकर जा रही-आतिशी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi New CM: आम आदमी पार्टी चुनाव में बुरी तरह हार जाने के बाद अब भाजपा को घेर रही है। अभी भाजपा की सरकार का गठन भी नहीं हुआ है मगर आप उस पर पहले से ही आरोप लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता कर पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार के आर्थिक विकास के आंकड़े रखे, साथ ही दावा किया कि आप सरकार भाजपा को एक मजबूत आर्थिक विकास का बजट सौंपकर जा रही है।

    'हर महिला को आठ मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा किया'

    इसलिए भाजपा (Delhi BJP) कोई बहाना बनाए बिना अपने सारे वादे पूरा करे। कहा कि भाजपा ने हर महिला को आठ मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का एक भी वादा पूरा करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

    उन्होंने कहा कि 2014-15 में दिल्ली का कुल बजट 31 हजार करोड़ रुपये था। आतिशी (Atishi) ने कहा कि इससे पहले 2009-10 में दिल्ली का बजट 25 हजार करोड़ रुपए था, और पांच साल में बढ़कर 2014-15 तक यह 31 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा था। यानी पांच साल में दिल्ली के बजट में 6 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

    'AAP सरकार ने बजट में 46 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की'

    मगर आप सरकार (AAP Government) ने 2024-25 में 77 हजार करोड़ रुपये का बजट दिल्ली विधानसभा में पेश किया। यानी दस साल में सरकार ने दिल्ली के बजट में 46 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की।

    आतिशी ने आराेप लगाया है कि कहा कि अभी भाजपा के अंदर विधायकों के बीच में यह लड़ाई चल रही है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा और कौन कितनी लूट कर सकता है।

    इसके अलावा दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर भाजपा विधायकों के बीच आंतरिक कलह जारी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा नेता सार्वजनिक धन का दोहन करने के लिए मंत्री पद को लेकर झगड़े में लगे हैं।

    आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का अपने चुनावी घोषणा पत्र में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा

    "हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि भाजपा वादों को पूरा करने में विफलता के लिए आप को दोषी ठहराने की योजना बना रही है। वे दावा करेंगे कि दिल्ली सरकार के पास पिछले आप प्रशासन के कारण पैसा नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: 'दिल्ली CM और मंत्री पद को लेकर BJP में आंतरिक कलह', AAP नेता आतिशी का दावा