Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सीएम श्री स्कूलों में टीचरों की निकली बंपर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें फटाफट आवदेन

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 75 सीएम श्री स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। पीआरटी टीजीटी पीजीटी और अन्य शिक्षक 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी।

    Hero Image
    सीएम श्री स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 75 सीएम श्री स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    निदेशालय ने भर्ती के लिए इंटरफेस प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया है। यानि दिल्ली सरकार के अन्य स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण के माध्यम से ये भर्ती की जाएगी।

    निदेशालय के मुताबिक यह प्रक्रिया पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और विविध शिक्षकों के लिए होगी। इच्छुक शिक्षकों को 9 जून तक आवेदन पत्र भरकर ddeemshri@gmail.com पर मेल करना होगा।

    अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता

    इस प्रक्रिया में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी सेवानिवृत्ति में कम से कम पांच वर्ष बाकी हैं। इसका उद्देश्य सीएम श्री स्कूलों में दीर्घकालिक और गुणवत्ता-युक्त शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

    एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 12 स्कूलों का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया जाएगा, जबकि शेष 63 मौजूदा सरकारी भवनों में स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें सीएम श्री संस्थानों के उन्नत मानकों को पूरा करने के लिए फिर से सुसज्जित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरफेस कार्यक्रम का शेड्यूल

    श्रेणी तारीख समय
    पीआरटी और टीजीटी 11 जून 2025 सुबह 10:00 बजे से
    पीजीटी और विविध शिक्षक 12 जून 2025 सुबह 10:00 बजे से

    नोट: इंटरफेस कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में आयोजित होगा। शिक्षकों को अपने साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, सेवा प्रमाणपत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां लानी होंगी।

    सीएम श्री स्कूल क्या हैं?

    सीएम श्री स्कूल दिल्ली सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इसकी घोषणा दिल्ली बजट 2025-26 के दौरान की गई थी, जिसके अंतर्गत चयनित सरकारी स्कूलों को उच्च गुणवत्ता का आधारभूत ढांचा, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विकसित किया जा रहा है।

    इसमें स्मार्ट क्लासरूम, एआई-आधारित शिक्षण उपकरण, डाटा साइंस और रोबोटिक्स में पाठ्यक्रम भी होगा। इन स्कूलों की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

    केंद्र सरकार के पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाए गए सीएम श्री स्कूलों का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ तालमेल बिठाना और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 को लागू करना है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro के गोल्डन लाइन में भूमिगत सुरंग का काम पूरा, इन स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन