Delhi Metro के गोल्डन लाइन में भूमिगत सुरंग का काम पूरा, इन स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन
दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन पर मां आनंदमाई मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तक भूमिगत सुरंग का काम पूरा हो गया है। एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर टीबीएम का ब्रेकथ्रू किया गया। सुरंग की लम्बाई 792 मीटर है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में यह ब्रेकथ्रू किया गया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। डीएमआरसी ने फेज-4 परियोजना के तहत गोल्डन लाइन पर मां आनंदमाई मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कालोनी मेट्रो स्टेशन तक भूमिगत सुरंग का काम पूरा कर लिया गया। इसके तहत दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में शनिवार को एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर (गोल्डन लाइन) के तुगलकाबाद रेलवे कालोनी मेट्रो स्टेशन पर टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) का ब्रेकथ्रू किया गया।
इससे पहले डीएमआरसी ने तुगलकाबाद-एरोसिटी कारिडोर के छतरपुर मंदिर और इग्नू स्टेशन के बीच भूमिगत सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया था। मां आनंदमाई मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कालोनी मेट्रो स्टेशन तक 792 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस सुरंग निर्माण से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का और अधिक विस्तार हुआ है। मेट्रो के विस्तार से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, मेट्रो विस्तार का काम तेजी से चल रहा है।
दिल्ली मेट्रो के जो चरण लंबित थे, अब उन पर काम तेजी से चल रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को वह सारी सुविधाएं मिलें, जिसके वे हकदार हैं। टनलिंग के दौरान इंजीनियरों को विभिन्न भूगर्भीय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में कुल 40.109 किलोमीटर भूमिगत ट्रैक बिछाया जा रहा है, जिसमें एरोसिटी-तुगलकाबाद कारिडोर के तहत 19.343 किलोमीटर का भूमिगत सेक्शन शामिल है।
अभी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन के लिए सीधी मेट्रो नहीं
मौजूदा समय में बल्लभगढ़, फरीदाबाद, बदरपुर, तुगलकाबाद और इसके आसपास रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए वायलेट लाइन की मेट्रो से कालकाजी स्टेशन पर उतरना पड़ता है। वहां से मजेंटा लाइन की मेट्रो पकड़कर एयरपोर्ट टर्मिनल एक पहुंच पाते हैं।
इससे बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट टर्मिनल एक पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा समय लगता है। बल्लभगढ़, फरीदाबाद व दक्षिणी दिल्ली से अभी एयरपोर्ट टर्मिनल तीन के लिए सीधी मेट्रो नहीं है। पहले केंद्रीय सचिवालय और फिर यलो लाइन की मेट्रो से नई दिल्ली पहुंचकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो लेनी पड़ती है।
इस वजह से मेट्रो से बल्लभगढ़ से टर्मिनल तीन जाने में करीब दो घंटा समय लगता है। गोल्डन लाइन की मेट्रो से यह सफर करीब एक घंटे में पूरा हो सकेगा। दक्षिणी दिल्ली में अभी कालकाजी, लाजपत नगर व हौज खास इंटरचेंज स्टेशन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।