Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आधी रात को दिल्ली की सड़कों पर उतरीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- मानसून से पहले बाहरी रिंग रोड होगी गड्ढा मुक्त

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:53 AM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आधी रात को सड़कों पर उतर गईं। उन्होंने रिंग रोड के पास हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि वह कार्य का उद्घाटन करने यहां आई हैं। बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सीएम ने दावा किया कि बारिश से पहले गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने हो रहा सड़क निर्माण (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमवार देर रात उन्होंने समयापुर बादली एरिया में हो रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया। आधी रात को मुख्यमंत्री को सड़कों पर उतरा देख लोग भी चौंक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने मध्य रात्रि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी सड़क निर्माण का जायजा लेने खुद रेखा गुप्ता पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की।

    रिंग रोड को गड्ढा मुक्त करने का दावा

    रेखा गुप्ता ने कहा कि 'रिंग रोड के दोनों तरफ डेंस बिटुमिन का काम किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 12.5 करोड़ की लागत है। आप लोग देख पा रहे हैं कि रिंग रोड को ठीक करने का काम चल रहा है। मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक दोनों तरफ दो लेयर का काम किया जा रहा है।'

    सीएम ने कहा कि 'आने वाले समय से रिंग रोड से गड्ढों को हटाया जाएगा, ताकि एक साफ-सुथरी समतल रोड दिल्ली की जनता को मिल सके। रिंग रोड वह सड़क है, जो सबसे ज्यादा चलती है। हम लोग इस वक्त काम का उद्घाटन करने पहुंचे हैं।'

    उन्होंने कहा कि 12.5 करोड़ की लागत से यह काम किया जा रहा है। दिल्ली की जनता को बधाई कि वह अब इतने क्षेत्र को गड्ढामुक्त पाएंगे। इसके अलावा भी पूरी रिंग रोड के काम को हम करा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बारिश से पहले हम रिंग रोड को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दें।

    अतिक्रमण पर मंत्री ने दी थी चेतावनी

    • अभी कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि पूरी दिल्ली में सारी सड़कों पर ही अतिक्रमण है। चाहे निगम की हो या पीडब्ल्यूडी की हो। हर जगह रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सड़क है यदि वो शिकायत करता है तो समय सीमा में एसटीएफ एक्शन ले, हम इसकी व्यवस्था कर रहे हैं।
    • वर्मा ने कहा कि एसटीएफ में निगम, जिला प्रशासन, पुलिस यातायात सभी विभाग रहते हैं। ताकि सामंजस्य से काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी। अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। दोबारा अतिक्रमण होता है तो जिम्मेदारी जरूर किसी अधिकारी की होगी।

    यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब भी जान लीजिए, दिल्ली सरकार के पास कैसे आता है रुपया; कहां कितना होगा खर्च?