कालकाजी में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत मामले में CM Rekha Gupta ने लिया बड़ा एक्शन, दिया ये आदेश
कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में असुरक्षित पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और संबंधित विभागों को तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। व्यस्त सड़कों पर पेड़ों की छंटाई को प्राथमिकता दी जाएगी और प्रत्येक विभाग को एक अधिकारी नामित करने के लिए कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने पूरी दिल्ली में असुरक्षित पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।
कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न घटे। इसके लिए संबंधित विभागों को तत्काल कदम उठाने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, भारी वर्षा व तेज हवाओं के चलते सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थलों पर असुरक्षित पेड़ लोगों की सुरक्षा व संपत्ति के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं।
इसे ध्यान में रखकर सभी सड़क स्वामित्व वाले विभागों को असुरक्षित वृक्षों की पहचान करने और नियमानुसार इन्हें हटाने, अन्य स्थानों पर प्रत्यारोपित करने या इनकी टहनियों की छंटाई करने का निर्देश दिया गया है।
अधिक व्यस्त सड़कों पर वृक्षों की छंटाई को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक विभाग और एजेंसी को इस काम के लिए अधिकारी नामित करने के लिए कहा गया है। संबंधित अधिकारी इस कार्य की निगरानी करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।