दिल्ली सरकार के 70 दिन पूरे, CM रेखा गुप्ता ने 70 विधानसभा के लिए 70 गाड़ियां रवाना की; जानें क्या है प्लान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत के तहत मोबाइल पंजीकरण अभियान शुरू किया जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पंजीकृत किया जाएगा। 70 दिनों तक 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 वाहन तैनात होंगे। यह पहल 70 साल से अधिक की महिलाओं के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करना है।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 'मोबाइल पंजीकरण अभियान' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में पंजीकृत करना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले 70 दिनों तक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 वाहन 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "यहां एक वैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। यह वाहन 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को PMVVY में पंजीकृत करने के लिए है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह अभियान दिल्ली सरकार के 70 दिन पूरे होने के अवसर पर शुरू किया गया है। ये वाहन दिल्ली के हर वरिष्ठ नागरिक तक पहुंचेंगे।"
सीएम ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने इस केंद्र की योजना को रोका, जिससे दिल्ली के लोगों को भारी नुकसान हुआ।"
वृद्धों के लिए पेंशन योजना है वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक पेंशन योजना है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और भविष्य में ब्याज आय में कमी से उनकी रक्षा करना है। दिल्ली में इसके लिए केवल आधार कार्ड और मोबाईल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।