Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अगर हम 'राम राज्य' चाहते हैं तो अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए- CM केजरीवाल

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 03:28 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अरुणा आसफ अली अस्पताल के नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया और वहां मरीजों से बातचीत की। उन्होंने ओपीडी भवन का उद्घाटन कर कहा कि अगर कोई राम राज्य की कल्पना करता है तो इसमें सभी के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए।

    Hero Image
    CM केजरीवाल ने किया अरुणा आसफ अली अस्पताल के नए OPD भवन का उद्घाटन।

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अरुणा आसफ अली अस्पताल के नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया और वहां मरीजों से बातचीत की। उन्होंने ओपीडी भवन का उद्घाटन कर कहा कि अगर कोई 'राम राज्य' की कल्पना करता है तो इसमें सभी के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा है हमारा उद्देश्य

    कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए और AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार उस दिशा में काम करने की कोशिश कर रही है।

    उन्होंने ने आगामी दशहरा और दिवाली त्योहारों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम भगवान राम की पूजा करते हैं। राम राज्य की बात की जा रही है। मैं यह नहीं कह सकता कि हम 'राम राज्य' के करीब पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर हम 'राम राज्य' की कल्पना करते हैं तो इसमें सभी के लिए अच्छी-मुफ्त शिक्षा और अच्छी-मुफ्त स्वास्थ्य सेवा होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: MotoGP फिनाले को लेकर पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा-व्यवस्था, हर रेसिंग जोन में तैनात होंगे SP रैंक के अधिकारी

    हमारा ध्यान लोगों को स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा पर है और इसको लेकर बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। वर्तमान में शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में कुल मिलाकर लगभग 10 हजार बेड हैं। ग्यारह नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और पुरानी सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को सही किया जा रहा है, जिसके बाद 16 हजार नए बिस्तर भी जोड़े जाएंगे।

    सबको मिलनी चाहिए अच्छी स्वास्थ्य सेवा: केजरीवाल

    उन्होंने कहा, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सभी के लिए होनी चाहिए, चाहे वह अमीर हो या गरीब और हमारी सरकार इस दिशा में काम करने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Rain Update: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ भारी बारिश, छाया घना अंधेरा; लाइट जलाकर गुजर रहे वाहन चालक