Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Update: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ भारी बारिश, छाया घना अंधेरा; लाइट जलाकर गुजर रहे वाहन चालक

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 12:59 PM (IST)

    Delhi NCR Rain दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है। बाहरी दिल्ली में बूंदाबांदी शुरू हो गई है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। इसके साथ ही नोएडा गुरुग्राम फरीदाबाद गाजियाबाद में भी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक था।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में तेज बारिश शुरू, छाया घना कोहरा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। दिन में काले बादल छाने के चलते अंधेरा छा गया है। वाहन चालकों को लाइट जलाकर सड़कों से गुजरना पड़ रहा है। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है, इससे लोगों को उमस से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी बादल छाए हुए हैं और बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा मौसम दिनभर बने रहने की संभावना है।

    तीन डिग्री ज्यादा रहा न्यूनतम तापमान

    मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक था। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोपहर को ही बादल छाए रहने और फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया था।

    ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बदलते मौसम के बीच जानिए कब होगी बारिश

    संतोषजनक रही दिल्ली की हवा

    दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे के आसपास 84 पर था। शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।