Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार की युवाओं के लिए खास 'इंटर्नशिप योजना' शुरू, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:58 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत युवाओं को सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक इंटर्न को तीन महीने तक 20000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। 150 युवाओं का चयन होगा जो विभिन्न विभागों में काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में नवनिर्मित एमएलए लाउंज का भी उद्घाटन किया जिससे विधायकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं के लिए 3 महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम किया शुरू।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ को शुरू किया। इसके तहत दिल्ली के युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। सरकार ने कहा है कि यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकारी सोच विकसित करने का मंच देगी। हर इंटर्न को तीन महीने तक 20,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ऐतिहासिक पहल है, जिससे युवाओं को राजधानी का भविष्य गढ़ने में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 150 होनहार युवाओं का चयन किया जाएगा, जो तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करेंगे।

    चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रामाणिक बनाया गया

    उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रामाणिक बनाया गया है, ताकि श्रेष्ठ युवा नेतृत्व सामने आए। सबसे पहले आनलाइन आवेदन के तहत अभ्यर्थियों की सोच, नेतृत्व क्षमता, नागरिक दृष्टिकोण और प्रशासन की समझ को परखा जाएगा।

    इसके बाद 300 चयनित अभ्यर्थियों को एक दिवसीय कैंप में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें संवाद, कार्यशालाएं और अंतिम निबंध लेखन के जरिए 150 युवा चुने जाएंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार इस कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य विकसित दिल्ली एम्बेसडर तैयार करना है।

    दिल्ली सचिवालय में फिर शुरू किया एमएलए लाउंज

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में नवनिर्मित एमएलए लाउंज का उद्घाटन किया। वर्षों से बंद पड़े एमएलए लाउंज में जनप्रतिनिधियों को एक सुसज्जित, शांत और सुविधा संपन्न वातावरण मिलेगा, जिससे वे अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक कुशलता से कर सकेंगे।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सदैव अपने विधायकों के कामकाज को सरल और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें संवाद नहीं, अलगाव में विश्वास रखती थीं, इसलिए सालों पहले लाउंज बंद कर दिया था। हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन किया है। यह लाउंज विधायकों को अधिकारियों से संवाद, बैठकों के आयोजन और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में तेजी लाने में सहयोग करेगा।