Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, टीकाकरण की शर्तों में छूट देने की मांग

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:52 PM (IST)

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही टीकाकरण ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना का टीका सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट देेने की मांग भी की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से अपील की है कि कोरोना का टीका सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा कि देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। इसलिए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट और टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता को हटाया जाना चाहिए ताकि संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके।

    नियम सरल होने पर तीन माह में दिल्ली के सभी लोगों को लग सकता है टीका

    सीएम केजरीवाल ने कहा कि नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है। सभी लोगों में टीकाकरण से कोरोना संक्रमण पर लगाया जा सकता है। 

    देश के लोगों पर भी ध्यान दें पीएम मोदीः राघव चड्ढा

    वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि भारत ने 6 करोड़ 45 लाख डोज 84 देशों को निर्यात किया है। देश के लोगों को इतनी वैक्सीन नहीं लगाई गई जितना उन्होंने निर्यात किया है। दूसरे देशों के लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी को देश के लोगों के भी हितों की रक्षा करना चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः Coronavirus Vaccination offer in Delhi: टीका लगवाने वालों को निगम दे रहा संपत्तिकर में छूट का ऑफर

    दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

    बता दें कि दिल्ली में कोरोना अब बेकाबू और जानलेवा साबित होने लगा है। स्थिति यह है कि चार माह बाद दिल्ली में कोरोना के मामले चार हजार के पार पहुंच गए। संक्रमण दर 4.64 फीसद हो गई है। इससे रविवार को कोरोना के 4,033 नए मामले मिले, जो पिछले 24 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण पिछले चार दिन में 13,984 मामले आ चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 14 हजार हो गई है। इससे अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ने के साथ गंभीर मरीज भी बढ़ने लगे हैं।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब 24 घंटे होगा टीकाकरण, जानें कब से मिलेगी सुविधा