Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, कहा- सिसोदिया को फर्जी शराब घोटाले में फंसाने की तैयारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में शराब घोटाले को फर्जी बताते हुए कहा कि जहां पर सीबीआइ को जांच में कुछ नहीं मिला है वहां पर इस फर्जी स्कैम में सिसोदिया को फंसाने की तैयारी हो रही है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। Arvind Kejriwal on Excise Policy: दिल्ली के मुखिया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा। केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में शराब घोटाले को फर्जी बताते हुए कहा कि जहां पर सीबीआइ को जांच में कुछ नहीं मिला है वहां पर इस फर्जी स्कैम में सिसोदिया को फंसाने की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआइ की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। यह पूरा केस ही फर्जी है। रेड में कुछ नहीं मिला है। कुल 800 अधिकारियों को चार महीने की जांच में कुछ नहीं मिला।
सिसोदिया देश के गरीब बच्चों के अच्छे भविष्य के उम्मीद
उन्होंने मनीष सिसोदिया का पक्ष लेते हुए कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर देश के करोड़ों गरीब बच्चों के अच्छे भविष्य की उम्मीद जगाई। मुझे खेद है कि ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई।
सीबीआइ ने दायर की कथित शराब घोटाले में पहली चार्जशीट
बता दें कि कथित शराब घोटाले में सीबीआइ ने पहली चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में कुल सात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसमें दो बिजनेसमैन भी शामिल हैं। सिसोदिया, जिन्हें सीबीआई की एफआइआर में शामिल किया गया था, आज कोर्ट में दायर किए गए आरोप पत्र में उनका नाम शामिल नहीं हैं। यह भी बता दें कि संघीय एजेंसी द्वारा जांच को संभालने के 60 दिनों के भीतर यह चार्जशीट किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिश्वत के अपराध से संबंधित प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।