Delhi: AAP के नए पार्षदों से बोले CM केजरीवाल- पैसे की लत कभी मत लगाना, वरना बर्बाद हो जाओगो
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने नवनिर्वाचित पार्षदों से पहली बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अगले पांच साल इतना शानदार काम करें कि हमारे ऊपर जनता का विश्वास और मजबूत हो। जनता के विश्वास में कमी नहीं आनी चाहिए।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने नवनिर्वाचित पार्षदों से पहली बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अगले पांच साल इतना शानदार काम करें कि हमारे ऊपर जनता का विश्वास और मजबूत हो। जनता के विश्वास में कमी नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को चेताया कि ये (भाजपा वाले) आपको 10-50 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश करेंगे।
हमें उम्मीद है कि आप में से कोई नहीं बिकेगा। इनके फोन आएं या मिलने आएं तो रिकार्डिंग कर लेना, इन्हें एक्सपोज करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को कट्टर ईमानदारी से काम करने और लोगों की सेवा करने का मंत्र दिया।
दिल्ली की जनता ने जताया है भरोसा
उन्होंने कहा कि आप पर दिल्ली की जनता और पार्टी ने भरोसा जताया है, अब आपका काम पूरे देश में फैलना चाहिए।केजरीवाल ने अपने पार्षदों को नसीहत भी दी कि पैसे की लत कभी मत लगाना, वरना बर्बाद हो जाओगो। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भी नवनिर्वाचित पार्षदों का मनोबल बढ़ाया।
ईमानदारी से किया है काम
केजरीवाल ने कहा कि हमने ईमानदारी से काम किया तो इनके सारे षड्यंत्र के बाद भी कोई हमें बेईमान नहीं मानता है। आपका चरित्र और आचरण ही आपको आगे लेकर जाएगा। सीएम ने कहा कि यह बहुत मुश्किल चुनाव था। इन्होंने अपनी पूरी मशीनरी लगा दी थी। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की, फर्जी वीडियो लाए, महाठग से लेटर लिखवाए, सीबीआइ-ईडी की रेड कराई, फिर भी जनता ने हमें जिताया। सभी एमएलए और पार्षद मिलकर काम करेंगे।
दो करोड़ लोगों को साथ लेकर चलना है
दिल्ली के दो करोड़ लोगों को साथ लेकर आना है। हमें लोगों को दुश्मन नहीं बनाना है बल्कि दुश्मनी खत्म करनी है। अगर पैसे खाने चालू कर दिए तो ये आखिरी मौका मान लेनाकेजरीवाल ने कहा कि अगर आप यह सोचोगे कि मैं पैसा कमा लूंगा और किसी को पता नहीं चलेगा।ऊपरवाले को तो पता चलता ही है और सभी को भी पता चल जाता है।
भगवान ने आपको मौका दिया है
उन्होंने कहा कि अगर पैसे खाने चालू कर लिए तो ये फिर आप ये मान लेना कि यह जिंदगी का आखिरी मौका है। भगवान ने आपको मौका दे दिया है, आम आदमी पार्टी ने टिकट दे दी, जनता ने जिता दिया, अब यहां से आगे का रास्ता आप के ऊपर है। ईमानदारी से काम करोगे और सेवा करोगे, भविष्य में बहुत आगे तरक्की करोगे। अगर लालच में पड़ गए तो सोच लेना कि अगली बार टिकट और जनता, सब कुछ गया। उसके बाद सिर्फ ये पांच साल ही हैं और कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें- Delhi: जैस्मिन शाह मामले में केजरीवाल और उपराज्यपाल आमने-सामने, मामला पहुंचा राष्ट्रपति के पास
पैसे की लत कभी मत लगाना, वरना बर्बाद हो जाओगो
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पैसे खाने वाला आदमी काम नहीं कर सकता। ये एक लत होती है। उन्होंने एक उदाहरण के जरिए समझाते हुए कहा कि मैं विपश्यना में जाता हूं। जब आदमी विपश्यना में जाता है तो धीरे-धीरे उसके ऐब छूटते जाते हैं। मेरा इनकम टैक्स में एक दोस्ता था। वो भी मेरे साथ विपश्यना में जाने लगा। वो सिगरेट व दारू पीता था, दोनों लत छूट गईं। लेकिन पैसे लेना नहीं छूट पाया। ये लत बड़ी मुश्किल से छूटती है। इस लत को कभी मत लगाना। वरना बर्बाद हो जाओगो। आप के साथ आपके बच्चे भी बर्बाद हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, दूसरे दिन भी हवा रही जहरीली; नहीं मिलेगी जल्द राहत
सीबीआइ और ईडी वाले तो बाद में आएंगे। जेल भी जाना पड़ेगा, इज्जत भी जाएगी, सबकुछ खराब हो जाएगा। हमारी दुश्मनी भ्रष्टाचार और कूड़े से है केजरीवाल ने कहा कि ये हमारा मकसद है कि सभी विधायक और पार्षद मिलकर काम करें। कई विधायकों को डर रहता है कि मेरी टिकट न कट जाए और पार्षद बड़ा न बन जाए।उन्होंने कहा कि हम सर्वे पर टिकट देते हैं।
अगर दोनों मिलकर चलोगे तो काम दस गुना बढ़ेगा। खूब काम होगा।हमें दिल्ली के दो करोड़ लोगों को साथ लेकर आना है।एमएलए को टिकट कटने का डर होता है। किसी का टिकट नहीं कटेगा।हमारी दुश्मनी भ्रष्टाचार, कूड़े और समाज की कुरीतियों से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।