10 महीने में भी पार्किंग संचालन के लिए एजेंसी नहीं चुन पाई NDMC, राजस्व का हो रहा भारी नुकसान
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को पार्किंग संचालन के लिए एजेंसी नहीं मिल रही जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। अगस्त 2024 से एनडीएमसी स्वयं पार्किंग चला रही है लेकिन कर्मचारियों की कमी और अनुभव की कमी के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है। टेंडर की शर्तों के अनुसार कोई भी कंपनी खरी नहीं उतरी। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

निहाल सिंह, नई दिल्ली। दस माह बीत जाने के बाद भी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपनी 155 पार्किंग स्थलों के संचालन के लिए निजी एजेंसी का चयन नहीं कर पाया है। जिसकी वजह से निगम को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है बल्कि नागरिक भी परेशान हैं।
एनडीएमसी द्वारा निजी एजेंसी के जरिये पार्किंग का संचालन किया जा रहा था, लेकिन अगस्त 2024 में उसके कार्यावधि खत्म हो गई। चिंताजनक बात यह है कि एनडीएमसी ने जो टेंडर की शर्तें बनाई हैं उस पर कोई भी कंपनी खरी नहीं उतर रही है। जिसकी वजह से नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है।
एनडीएमसी की ओर से अधिकारिक तौर पर पक्ष नहीं आया, लेकिन नाम न उजागर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि हमने पार्किंग संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन दो ही फर्म इसमें भाग ले सकी लेकिन तकनीक और फाइनेंशनल बिड में यह कंपनियां खरी नहीं उतर पाई।
नए सिरे से शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया
एनडीएमसी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पार्किंग संचालन का कार्य देना चाहती है जबकि जो फर्म आई थी वह प्रोप्राइटरशिप में थी। इसलिए एनडीएमसी नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया को शुरू करेगी। साथ ही पूर्व के अनुभवों के आधार पर निविदा की शर्तों में बदलाव भी कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी को पहले पार्किग जब निजी कंपनी के हवाले चलती थी तो सवा करोड़ रुपये तक का राजस्व आता था लेकिन उसमें अपने कर्मचारी नहीं लगाने पड़ते थे।
अब एनडीएमसी अपने कर्मचारियों के चलते पार्किंग का संचालन कर रहा तो राजस्व भी पहले मुकाबले सही नहीं आ रहा है और कर्मचारियों का वेतन भी इसी कार्य में जा रहा है। जबकि यह कर्मचारी दूसरे विभागों के हैं जहां से स्थानांतरित करके पार्किंग में तैनात किए गए हैं।
एनडीएमसी के पास 155 पार्किंग स्थल हैं। इसमें 10322 कारों और 4713 दो पहिया व 123 बसों की पार्किंग की सूविधा उपलब्ध हैं।
नागरिकों को हो रही है परेशानी
एनडीएमसी अगस्त 2024 से अपनी सभी पार्किंग का संचालन स्वयं कर रही है लेकिन इसमें जो कर्मचारी लगाए हैं वह पार्किंग विभाग के नहीं है। जिसकी वजह से पार्किंग में नागरिकों को दिक्कत होती है। पार्किंग में वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं।
इतना ही नहीं पार्किंग में मौजूद एनडीएमसी कर्मचारी को पहचानना भी मुश्किल होता है क्योंकि कोई भी ड्रेस कोड एनडीएमसी की तरफ से नहीं दिया गया है। कनाट प्लेस में मौजूद एक पार्किंग संचालक ने बताया कि वह बिजली विभाग में कार्यरत थे, लेकिन उनको यहां पर तैनात कर दिया गया है।
हालांकि उन्हें चार पहिया वाहन चलाना नहीं आता है। ऐसे में जो वाहन चालक वाहन पार्किंग में लेकर आते हैं वह अपनी मर्जी से जहां-तहां पार्क कर देते हैं। इससे वाहनों के फंसने और जाम लगने की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
एनडीएमसी के द्वारा तैनात कर्मियों की वजह से यहां पर पार्किंग संचालन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जो लोग तैनात है उन्हें पार्किंग चलाने का कोई अनुभव नहीं है कई लोगों को कार चलानी तक आती नहीं है इसकी वजह से यहां आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। - विक्रम बधवार, महासचिव, नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।