Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में फिलहाल खुशनुमा ही बना रहेगा वेदर, IMD ने बताया आनेवाले दिनों के मौसम का हाल

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    शनिवार को दिल्ली में तापमान में वृद्धि हुई लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की वर्षा का अनुमान जताया है। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में पहुंच गई जिससे एयर इंडेक्स 105 दर्ज किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली के कई इलाकों में हुई वर्षा, अभी ऐसा ही बना रहेगा मौसम।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में पिछले दिन के मुकाबले शनिवार तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। लेकिन दोपहर बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की वर्षा हुई। इस दौरान दिल्ली में औसतन 12.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इससे उमस से राहत बरकरार रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। गर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत हल्की या हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    सोमवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। शनिवार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में भारत मंडपम के पास सबसे अधिक 16.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। लोधी रोड में भी 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। दिल्ली में इस अब तक कुल 69.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से थोड़ा ही कम है।

    शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 0.9 मिलीमीटर कम है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस था।

    दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक दर्ज वर्षा (मिलीमीटर में)

    स्थान वर्षा (मिमी)
    सफदरजंग 12.9
    भारत मंडपम 16.4
    लोधी रोड 12.0
    नरेला 1.0
    रिज क्षेत्र 0.8
    आया नगर 0.8

    दिल्ली में 16 दिनों बाद मध्यम श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

    दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। इस वजह से 16 दिन बाद हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी से मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हवा की गति थोड़ा कम होने के कारण एयर इंडेक्स में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। शनिवार को वर्षा होने के बाद रविवार को एयर इंडेक्स में सुधार होगा। इसलिए अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रहेगी।

    दिल्ली का एयर इंडेक्स 105 रहा

    सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 105 रहा। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 79 था। 16 दिनों बाद एयर इंडेक्स 100 के पार पहुंचा है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 107, ग्रेटर नोएडा का 172, गुरुग्राम का 147 व नोएडा का एयर इंडेक्स 108 दर्ज किया गया। इससे एनसीआर के शहरों में ही हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

    यह भी पढ़ें- भारत मंडपम में चमक बिखेर रहे विभिन्न राज्यों के बर्तन, सीएम रेखा गुप्ता ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ