बिजली कटौती और पानी की समस्या से जनता परेशान, पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर दिल्लीवासियों की परेशानियां बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती गंदे पानी की आपूर्ति और जलभराव जैसी समस्याओं से जनता त्रस्त है। केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली के भरोसे को तोड़ने और विकास कार्यों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आप नेताओं ने भाजपा से जनता के हित में काम करने की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्लीवालों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। बार-बार पावर कट, गंदे पानी की आपूर्ति और जल भराव समेत तमाम परेशानियों से जूझ रही दिल्ली की जनता जहां एक्स पर अपने दर्द को साझा कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात किया है और पहले से सुचारु रूप से चल रहे सिस्टम को बर्बाद कर दिया है।
इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में बार-बार बिजली कटौती, प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि और झुग्गियां तोड़ी जाने समेत अन्य समस्याओं से दिल्ली की जनता बहुत परेशान है।
दिल्ली के एक बिजली उपभोक्ता द्वारा बार-बार पावर कट को लेकर एक्स पर जताई गई नाराजगी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की विफलताओं के कारण ‘आप’ के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं। बार-बार बिजली कटौती उनकी नाकामी के कई उदाहरणों में से एक है।
महिलाओं को 2500 रुपए देने के वादे पूरे न होने, दंडात्मक प्रतिबंधों और ढहते नागरिक ढांचे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना रही है। 'आप' नेताओं ने भाजपा से इस अव्यवस्था को रोकने और जनता के हित में शासन शुरू करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।