Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मंत्री कपिल मिश्रा के इलाके में बिजली कटौती... गर्मी से लोगों का बुरा हाल; अफसरों की बुलाई बैठक

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:03 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में बिजली कटौती से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए मंत्री कपिल मिश्रा ने BSES अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने और बुनियादी ढांचे को सुधारने के निर्देश दिए ताकि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने कटौती का कारण तकनीकी खामियों और बुनियादी ढांचे की कमी को बताया।

    Hero Image
    मंत्री कपिल मिश्रा के क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के क्षेत्र में बिजली कटौती से स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए मंत्री ने बीएसईएस के अधिकारियों की बैठक बुलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी में बढ़ती हुई बिजली की मांग को देखते हुए करावल नगर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जाएं और पुराने ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाए। इससे बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो। बिजली नागरिकों का बुनियादी अधिकार है।

    दिल्ली सरकार हर नागरिक को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बिजली कटौती की वजह अधिकारियों ने तकनीकी खामी व बुनियादी ढांचे की कमी बताई। करावल नगर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है।

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली व उत्तर प्रदेश सीमा विवाद में आ रही मीटर की समस्याओं का भी समाधान किया जाए।