Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सबसे हॉट सीटें... मैदान में हैं ये दिग्गज नेता; हर विधानसभा का अलग समीकरण; रिपोर्ट से समझिए सबकुछ

    Delhi Chunav hot seats 2025 राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि आठ फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा। आइए आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर दिल्ली की सबसे हॉट सीटों पर कहां से कौन चुनाव लड़ रहा है। साथ में यह भी जानिए किस सीट पर कैसी फाइट होने वाली है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (07 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आचोग के अनुसार, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब कोई भी पार्टी किसी भी विकास कार्य का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं कर सकेगी। वहीं, दिल्ली में अब चुनाव प्रचार का दौर जोर-शोर से शुरू हो जाएगा। आइए आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर दिल्ली की वो कौन सी हॉट सीटें हैं, जहां कांटे का मुकाबला होने वाला है और इन सीटों पर कौन-कौन दिग्गज नेता मैदान में हैं। 

    दिल्ली सबसे हॉट सीटें

    नई दिल्ली सीट से मैदान में कौन-कौन?

    दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे हॉट सीट नई दिल्ली (New Delhi seat) की है। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने इस सीट पर साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश सिंह वर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है। क्योंकि तीनों पार्टियों ने यहां से अपने दिग्गज के मैदान में उतारा है।

    नई दिल्ली सीट पर तीन बार से आप का दबदबा

    अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पिछले तीनों चुनावों में नई दिल्ली सीट से ही जीते थे और सीएम भी बने थे। इस लिहाज से इस सीट पर आप का दबदबा रहा है। लेकिन इस बार केजरीवाल के सामने दो-दो चुनौतियां हैं। क्योंकि जहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा टक्कर देने के लिए तैयार हैं तो वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित को कम नहीं आंका जा सकता है। 

    कालकाजी सीट पर भी होगा कांटे का मुकाबला

    दिल्ली की दूसरी हॉट सीट है (Kalkaji seat) कालकाजी। यहां से आप ने दिल्ली की सीएम आतिशी को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने उनके सामने रमेश बिधूड़ी को उतारकर मुकाबला रोमांचक बना दिया है। उधर, कांग्रेस ने अपनी तेजतर्रार नेता अलका लांबा को टिकट दिया है। अलका लांबा महिला कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष भी हैं। खास बात यह है कि अलका लांबा आप के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक रह चुकी हैं।

    यहा तीन दशक से नहीं जीती बीजेपी

    कालकाजी सीट से बीजेपी पिछले तीन दशक से जीत की तलाश में है। भाजपा को इस सीट पर 31 साल पहले 1993 में हुए पहले चुनाव में जीत मिली थी। इसके बाद से बीजेपी लगातार यहां से हार रही है। यहां से आप ने सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वह लगातार दूसरी बार कालकाजी से चुनावी मैदान में हैं।

    जंगपुरा सीट की चर्चा भी कम नहीं

    इन दिनों दिल्ली की जंगपुरा सीट (Jangpura seat) की खूब चर्चा हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण तो यही है कि आप ने यहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है। इससे पहले सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन इस बार उन्हें जंगपुरा की जनता का विश्वास जीतना होगा। उधर, कांग्रेस ने इस सीट से फरहाद सूरी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया है। इस सीट पर भी तीनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।

    जंगपुरा सीट पर सिसोदिया के सामने चुनौती

    जंगपुरा सीट पर आप से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया के सामने बड़ी चुनौती है। सिसोदिया जंगपुरा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए उन्हें चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मारवाह कभी कांग्रेस के ही चेहरे थे। वह जंगपुरा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह 2022 में भाजपा में चले गए थे।

    पटपड़गंज सीट से आप ने अवध ओझा पर चला दांव

    दिल्ली की पटपड़गंज सीट (Patparganj seat) से आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा पर दांव चला है। ओझा यूपीएससी के छात्रों को कोचिंग देते हैं, इस वजह से उनकी युवाओं के बीच काफी गहरी पैठ है। हालांकि, बीजेपी ने यहां से रविंद्र सिंह नेगी को टिकट देकर मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया है। क्योंकि आप से इस सीट पर मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार नया प्रत्याशी होने के कारण आप के उम्मीदवार को बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं, कांग्रेस भी आप की मुश्किलें बढ़ा सकती है। कांग्रेस ने इस सीट पर अपने दिग्गज नेता अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट

    दिल्ली की मालवीय नगर सीट पर होगी कांटे की टक्कर

    राजधानी दिल्ली की मालवीय नगर सीट (Malviya nagar seat) पर भी कांटे की टक्कर होने वाली है। इस विधानसभा सीट पर AAP ने सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि ने बीजेपी ने अपने दिग्गज नेता सतीश उपाध्याय को टिकट दिया है। उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारकर मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया है। तीनों ही बड़े नेता हैं, इसलिए तीनों के बीच कांटे का मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सबसे हॉट सीटें... मैदान में हैं ये दिग्गज नेता; हर विधानसभा का अलग समीकरण; रिपोर्ट से समझिए सबकुछ