Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav: दिल्ली चुनाव में विनेश फोगाट की एंट्री, 'जाट कार्ड' पर दिया बयान; भाजपा के साथ AAP को भी घेरा

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:19 PM (IST)

    Delhi election Vinesh Phogat Statement दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच हरियाणा से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों पर जमकर हमला बोला। दिल्ली में जाट समाज को लेकर विनेश ने कहा कि कांग्रेस ही इनका भला कर सकती है। पढ़ें क्या कुछ कहा।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: आप और भाजपा करती झूठी बातें, कांग्रेस पूरी करती घोषणाएं : विनेश फोगाट

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच हरियाणा से कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भाजपा व आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को कांग्रेस (Delhi Congress) की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान विनेश फोगाट ने कहा, "आम आदमी पार्टी और भाजपा केवल झूठी बातें करते हैं। कांग्रेस जो भी घोषणा करती है उसे पूरा करती है। चुनाव में जाट समाज की भी बात हो रही है। इसलिए दिल्ली की भलाई के लिए कांग्रेस का साथ दें।"

    AAP और BJP कर रही झूठा प्रचार-विनेश फोगाट

    विनेश फोगाट ने कहा, "जाट समाज का ओबीसी का जो आरक्षण था वो सबसे पहले दिल्ली में लागू करने का काम शीला दीक्षित ने किया था। आम आदमी पार्टी और भाजपा झूठा प्रचार कर रही हैं, वह हर दिल्ली वासी के घर तक जाना चाहिए। उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है ये सभी को पता चलना चाहिए।"

    विनेश ने कहा, जाट समाज के ओबीसी वर्ग को शामिल करने के लिए कांग्रेस ने 2014 में अधिवेशन लागू किया था। हालांकि कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया लेकिन हमारी पार्टी ओबीसी समाज के हितों के साथ खड़ी थी। मुझे भी अच्छा लगता है कि कांग्रेस हर वर्ग के साथ खड़े रहने का काम करती है चाहे दलित हो, पिछड़ा हो या कोई भी और समाज हो।

    'भाजपा ने भी दिल्ली में कई घोषणाएं की हैं'

    विनेश फोगाट (Vinesh Phoga ने यह भी कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने कृषि कानून लागू करने का काम किया था, उस समय अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कहा था कि हम भी इसे स्वीकार करते हैं और इन्हें हम लागू करने का काम करेंगे। यह दोनों न तो ये किसान हितेषी हैं, न जाट हितैषी हैं, ये सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं ये दिल्लीवासियों को पता चलना चाहिए।

    भाजपा के संकल्प पत्र पर टिप्पणी करते हुए विनेश का कहना था कि भाजपा ने भी दिल्ली में कई घोषणाएं की हैं, दिल्ली में तो अभी समय है, लेकिन मैं चाहती हूं बाकी राज्यों में जो वादे किए हैं, उन्हें तो पूरा करने का काम करें। इन्होंने हरियाणा में 2100 रुपये देने का वादा किया था। लोग सवाल पूछ रहे हैं, हम उनकी आवाज उठाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav: 'मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं', शहजाद पूनावाला ने UP-बिहार के लोगों से क्यों मांगी माफी