Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav: 'मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं', शहजाद पूनावाला ने UP-बिहार के लोगों से क्यों मांगी माफी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 05:40 PM (IST)

    delhi election 2025 दिल्ली चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप विधायक ऋतुराज झा के उपनाम के विवादास्पद बयान पर सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी पूर्वांचली भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

    Hero Image
    Delhi Chunav 2025: पूनावाला ने आप विधायक के उपनाम के विवादास्पद संदर्भ पर माफी मांगी। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली।Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने आप विधायक ऋतुराज झा के उपनाम के विवादास्पद संदर्भ के लिए शुक्रवार को माफी मांगी, क्योंकि उनकी पार्टी ने विवाद को शांत करने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश और बिहार के मेहनतकश लोगों के लिए पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "मैं अपने सभी पूर्वांचली भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों से उन्हें ठेस पहुंची है। मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता।"

    एक निजी टीवी चैनल में बहस के दौरान की थी टिप्पणी

    बुधवार को एक टेलीविजन समाचार चैनल की बहस के दौरान तीखी बहस में पूनावाला ने उन पर कटाक्ष करने के लिए झा के उपनाम का इस्तेमाल किया था, इस टिप्पणी को आम आदमी पार्टी (आप) ने अपमानजनक बताया था।

    झा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता पर कटाक्ष करने के लिए उनके उपनाम के साथ खिलवाड़ करने के बाद उनका स्वाइप आया था। अपने प्रतिद्वंद्वियों के अलावा, भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी पूनावाला के खिलाफ बात की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव, 8 को रिजल्ट

    दिल्ली में पूर्वांचल का तात्पर्य पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से है। इस क्षेत्र के मतदाता राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में रहते हैं और चुनावी रूप से तेजी से प्रभावशाली हो गए हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

    इस मुकाबले को 2015 से राजधानी की सत्ता पर काबिज AAP और बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। शहर में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, जिस पर उसने 2013 तक 15 वर्षों तक निर्बाध शासन किया।

    यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: भाजपा भी देगी मुफ्त बिजली-पानी, होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर; बीजेपी के ये पांच बड़े वादे