Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Girl Assault Case: केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने किया ट्वीट- घटना देश के लिए शर्म की बात

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 08:05 AM (IST)

    Hathras Girl Assault Case राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया ‘योगी जी आपकी सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके उनकी निर्मम हत्या कर दी जा रही है एसएसपी रंगदारी मांगते हैं..नहीं मिलने पर हत्या करा देते हैं और अभी भी घूम रहे हैं।’

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Hathras Girl Assault Case::  दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दलित युवती की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती की मौत पर उन्होंने ट्वीट किया है- ‘हाथरस की पीड़िता की मौत पूरे समाज, देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है। बड़े दुख की बात है कि इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और हम अपनी बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘योगी जी आपकी सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके उनकी निर्मम हत्या कर दी जा रही है, एसएसपी रंगदारी मांगते हैं..नहीं मिलने पर हत्या करा देते हैं और अभी भी घूम रहे हैं। ’

    पीड़ित परिवार को मिले 1 करोड़ का मुआवजा

    दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट किया- ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये सुनवाई कर दोषियों को जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।’

    वहीं, दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर समूच विपक्ष ने उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर अनुसूचित वर्ग व महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर निशाना साधा और संवेदनहीन बताया। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्र और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस बाबत ट्वीट किया- 'सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए।' वहीं, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  ट्वीट किया है- 'असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो