Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: दिल्ली में अब समय पर पहुंचेंगी एंबुलेंस, रेखा सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:46 PM (IST)

    दिल्ली सरकार की कैट्स एंबुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 53 नई बीएलएस एंबुलेंस किराए पर लेने जा रही है। इससे मरीजों को 102 हेल्पलाइन पर कॉल करके जल्दी अस्पताल पहुंचने में मदद मिलेगी। वर्तमान में दिल्ली में 277 कैट्स एंबुलेंस हैं और नई एंबुलेंसों के शामिल होने से इनकी संख्या में वृद्धि होगी। कैट्स के बेड़े में 53 बीएलएस एंबुलेंस किराए पर शामिल होंगी।

    Hero Image
    कैट्स के बेड़े में किराए पर शामिल होंगी 53 बीएलएस एंबुलेंस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कैट्स (केंद्रीकृत दुर्घटना एवं आघात सेवा) एंबुलेंस सेवा ने एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की पहल की है।

    नई एंबुलेंस किराए पर लेने की तैयारी

    इसके तहत नई एंबुलेंस किराए पर लेने की तैयारी की जा रही है। कैट्स एंबुलेंस सेवा ने 53 नई बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) को किराए पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और निजी एंबुलेंस संचालकों से आवेदन मांगे हैं। कैट्स एंबुलेंस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि छह महीने के अंदर ये एंबुलेंस कैट्स बेड़े में शामिल हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 277 कैट्स एंबुलेंस

    इससे मरीजों को इमरजेंसी में कैट्स हेल्पलाइन (102) पर कॉल कर जल्दी अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल दिल्ली में 277 कैट्स एंबुलेंस हैं। जिनमें से 137 कैट्स की अपनी एंबुलेंस हैं। इसमें आठ एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) और 129 बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस शामिल हैं।

    विभाग ने प्राइवेट एजेंसी को सौंपी जिम्मेदारी

    स्वास्थ्य विभाग ने इन एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपी है। इसके अलावा कैट्स के पास 140 किराए की एंबुलेंस भी हैं। इसमें 50 एएलएस एंबुलेंस शामिल हैं। इस तरह कुल 58 एएलएस और 219 बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं। किराए की एंबुलेंस का संचालन संबंधित निजी एजेंसियां ​​करती हैं।

    दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद विधानसभा में पेश कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि एंबुलेंस सेवा बदहाल हो गई है। एंबुलेंस में जरूरी उपकरणों की कमी है। इसके अलावा किसी मरीज या उनके परिजनों के कॉल करने के बाद एंबुलेंस को कैट्स हेल्पलाइन तक पहुंचने में लगने वाला समय भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है।

    अब एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की जरूरत

    सितंबर 2022 में कैट्स एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में करीब 15 मिनट का समय लगता था। अब यह समय बढ़कर 17 मिनट हो गया है, लेकिन हकीकत यह है कि एंबुलेंस आधे घंटे में भी बमुश्किल मौके पर पहुंचती हैं।

    इसके चलते एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इसी क्रम में कैट्स एंबुलेंस सेवा ने हाल ही में नई एंबुलेंस किराए पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है।

    एंबुलेंस में होंगी ये सुविधा

    इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, सक्शन पंप समेत 24 जरूरी उपकरण होंगे। इन एम्बुलेंस के आ जाने पर कैट्स एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर 330 हो जाएगी।

    नई किराये पर ली गई एम्बुलेंस को संचालित करने के लिए चालक और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस उपलब्ध कराने वाली निजी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली बॉर्डर पर टोल प्लाजा हटने से कम होगा प्रदूषण, क्या कहता है नियम?