Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इन बस स्टैंड पर 24 घंटे मिलेगा ठंडा पानी, AI कैमरे से लैस वाटर कूलर करेगा ये काम

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:16 PM (IST)

    दिल्ली परिवहन विभाग ने गर्मी को देखते हुए 25 बस स्टैंड और 16 बस टर्मिनल पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने की योजना बनाई है। AI कैमरे से लैस वाटर कूलर प्रति घंटे 100 लीटर ठंडा पानी देगा। यह यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेगा। यह सुविधा दिल्ली के इन बस स्टैंड पर 24 घंटे मिलेगी। एआई-कैमरा से लैस वाटर कूलर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के 25 बस स्टैंड पर लगेंगे स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। गर्मी बढ़ने के साथ ही परिवहन विभाग ने 25 बस स्टैंड और 16 बस टर्मिनल पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने की योजना बनाई है।

    इस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर की क्षमता प्रति घंटे 100 लीटर आरओ-फिल्टर स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की होगी और प्रतिदिन कुल 800 लीटर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। एआई-कैमरा से लैस वाटर कूलर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर की खासियत

    प्रस्ताव में कहा गया है कि इसमें वाटरप्रूफ डिजिटल स्क्रीन होगी और रिमोट मॉनिटरिंग के लिए एआई सिस्टम डैशबोर्ड से जुड़ा होगा। स्मार्ट डिस्पेंसर में सार्वजनिक घोषणाएं करने, हीट वेव के बारे में अलर्ट प्रसारित करने और अन्य जानकारी देने की सुविधा होगी।

    दोनों परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं और बस स्टैंड पर सात फुट ऊंचे डिस्पेंसर को लगाने की लागत 2.10 करोड़ रुपये और टर्मिनल पर 72 लाख रुपये है। प्रस्ताव के अनुसार यह काम अगले 30 दिनों में पूरा किया जाना है।

    बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में वार्षिक ग्रीष्मकालीन कार्य योजना की घोषणा की थी, जिसमें बस स्टैंडों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना और यात्रियों के लिए ठंडी छतें उपलब्ध कराना शामिल है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में 800 झोपड़ियां जलकर राख, कांग्रेस ने की ये मांग