दिल्ली के इस इलाके में 800 झोपड़ियां जलकर राख, कांग्रेस ने की ये मांग
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में 800 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच और उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने भाजपा सरकार से झुग्गीवासियों से किए वादे को पूरा करने और वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की अपील की है साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा निभाने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रोहिणी सेक्टर-17 में 800 झोपड़ियों के जलने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है।
उन्होंने कहा कि इस भीषण अग्निकांड में दो बच्चियों की मौत हो गई तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। झुग्गीवासियों के मकान नष्ट हो गए हैं, इसे ध्यान में रखते हुए उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें तत्काल आर्थिक मदद मिल सके।
यादव ने सरकार को ये दिलाई ये बात
यादव ने कहा कि भीषण गर्मी में हजारों लोगों के बेघर होने के बाद भाजपा सरकार को झुग्गीवासियों से किया अपना वादा पूरा करना चाहिए तथा उन्हें वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराना चाहिए। ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ का वादा पूरा किया जाना चाहिए तथा झुग्गी बस्तियों में मकान बनाए जाने चाहिए।
यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष तथा पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने झुग्गीवासियों से मुलाकात की तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रातभर उनके साथ रहे।
उन्होंने वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान में रेखा गुप्ता सरकार का एकमात्र एजेंडा झुग्गीवासियों को बेदखल करना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली निर्माण कार्यों पर पीडब्ल्यूडी का शिकंजा, औचक निरीक्षण से सुधरेगी गुणवत्ता!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।