Delhi Bus Service: दिल्ली में 12 नए रूटों पर शुरू हुई बस सेवा, इन इलाकों तक सफर होगा बेहद आसान
दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 12 नए रूटों पर देवी बसों का ट्रायल शुरू किया गया है। पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के लोगों को इससे काफी फायदा होगा। इन इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हैं और सुरक्षा के लिए कैमरे भी लगे हैं। इस साल के अंत तक 2080 देवी बसें चलाने का लक्ष्य है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लास्टमाइल कनेक्टिविटी के लिहाज से शुरू की गईं देवी (दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल इंटरकनेक्टर) बसों का दायरा बढ़ेगा। 12 और रूटों पर इन बसों का ट्रायल शुरू किया गया है। लास्टमाइल कनेक्टिविटी की सुविधा के तहत खासकर पश्चिमी दिल्ली और बाहरी दिल्ली के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।
नरेला डिपो से भी इन बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे पहले 44 रूटों पर इनकी सुविधा शुरू की जा चुकी है। दिल्ली में 400 से अधिक देवी बसें हो चुकी हैं। इन बसों की पहचान के लिए हर रूट को एक विशेष नंबर दिया गया है, जो बस स्टाप पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे हैं।
ये 9 मीटर की मिनी इलेक्ट्रिक बसें उन इलाकों को जोड़ती हैं, जहां पहले से सार्वजनिक परिवहन की सीमित सुविधा थी। साथ ही इन बसों का किराया भी किफायती रखा गया है।
दिल्ली में कितनी देवी बसें चल रही?
दिल्ली में फिलहाल 400 देवी बसें चल रही हैं। दो मई को इन बसों के उदघाटन के समय दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि इस साल के अंत तक दिल्ली में 2080 देवी बसें चलाई जाएंगी।
देवी बसों की खासियतें
- इन बसों का रूट 12 किलोमीटर का है, ऐसे में ये बसें दिन में ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगा सकती हैं।
- इसमें कुल 23 सीटें हैं। छह पिंक सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
- ये बसें 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 225 किलोमीटर तक चलती हैं।
- सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे व पैनिक बटन भी लगाए गए हैं।
इन 12 रूटों पर शुरू हुई बस सेवा
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने इन बसों का संचालन शुरू होने से दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इन बसों का संचालन द्वारका सेक्टर-11 मेट्रो स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन तक, मधुबन चौक से रोहिणी सेक्टर-22 के लखीराम पार्क, ढिचाऊं कला डिपो से पंडवाला कलां, द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से पालम एक्सटेंशन, ढांसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन से झाड़ौदा कलां बॉर्डर, कमरुद्दीन नगर से जीटीके बाईपास, कमरुद्दीन नगर से नजफगढ़ झाड़ौदा क्रॉसिंग, कमरुद्दीन नगर से राजधानी कॉलेज राजा गार्डन, कमरुद्दीन नगर से पंजाबी बाग टर्मिनल, कमरुद्दीन नगर से उत्तम नगर टर्मिनल तक आदि रूटों पर चलाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।