Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Building Collapse: लाहौरी गेट इलाके में इमारत के मलबे से 2 और शव बरामद, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 04:02 PM (IST)

    Delhi Building Collapse दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार रात एक जर्जर इमारत के गिरने से मलबे में दबे दो लोगों का शव सोमवार को निकाला गया। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है।

    Hero Image
    Delhi Building Collapse: लाहौरी गेट इलाके में इमारत के मलबे से 2 और शव बरामद

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार गिरी एक इमारत के मलबे से सोमवार को दो और शव निकाले गए। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि रविवार को रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक चार साल की बच्ची का शव बरामद किया गया था। वहीं अगली सुबह दो और शव निकाले गए। मृतकों की पहचान खुशी (4), सुलेमान (75) और शगुफ्ता (70) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश के बीच हादसा

    बता दें कि शुक्रवार से दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार रात पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट स्थित फराश खाना इलाके में दो मंजिला इमारत जमींदोज ह गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तत्काल लोगों को बचाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही कमला मार्केट, हौज काजी थाना की पुलिस, दमकलकर्मी, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी।

    Delhi House Collapse: लाहौरी गेट में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, बच्ची की मौत, 11 को किया गया रेस्क्यू

    जर्जर इमारत में रहते थे कई परिवार

    स्थानीय लोगों ने बताया कि फराश खाना के जिस मकान में हादसा हुआ है वह काफी पुराना था। इसकी जर्जर हालत के बावजूद कई परिवार यहां रहते थे। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश हादसे का बड़ा कारण बनी। बारिश होने के कारण मकान का छत टपकने लगा था। हादसे के समय इमारत में दोनों मंजिल पर 10 से अधिक लोग लोग मौजूद थे।

    घायलों में महिलाएं भी शामिल

    घायलों में अमरा(45), निलोफर(50), मोहम्मद इमरान(40), सरकार बेगम(60), सुखवीर(34), अंकित(28), अशोक(40) और जिशान(30), विपिन (30) शामिल हैं। सभी का लोकनायक अस्पताल में उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

    Ghaziabad News: पति से कहासुनी के बाद सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, विदेश में रहता है बेटा

    comedy show banner
    comedy show banner