Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र के दौरान फिर गूंजा शीशमहल का मुद्दा, CM रेखा गुप्ता बोलीं- आपने लाखों का शौचालय बनवाया और हम...

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 04:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने शीशमहल बनाया हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार और हमारे बजट में बहुत अंतर है पिछली सरकार सिर्फ घोषणाएं करती थी और हम वादे पूरे करते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट(Delhi Budget) पेश किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। उन्होंने केजरीवाल द्वारा बनाए गए 'शीशमहल' पर टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रेखा गुप्ता ने AAP पर कसा तंज

    सीएम ने कहा कि यह बजट सिर्फ सड़क, पुल और लिफ्ट कॉरिडोर बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह पूरी दिल्ली की हालत सुधारने का बजट है। सीएम ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने शीशमहल बनाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे।

    उन्होंने कहा कि पिछली सरकार और हमारे बजट में बहुत अंतर है, पिछली सरकार सिर्फ घोषणाएं करती थी और हम वादे पूरे करते हैं। हाथ की सफाई तो आप जानते ही हैं, हम कूड़ा साफ करवाएंगे।

    उन्होंने कहा कि आपने अपने लिए लाखों रुपये का शौचालय बनवाया, हम झुग्गी वालों के लिए शौचालय बनवाएंगे। उन्होंने विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपने सिर्फ बातें कीं और हम दिल्ली बनाएंगे।

    'दिल्ली में उद्योगपति और व्यापारी परेशान'

    सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली में उद्योगपति और व्यापारी परेशान थे, कोई भी अधिकारी जाकर उन्हें धमका देता था और वे परेशान हो जाते थे, दिल्ली का उद्योग पटरी से उतर चुका था, दिल्ली में व्यापार और निवेश ठप हो गया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री की सोच के तहत दिल्ली में व्यापार और निवेश के दरवाजे खुलेंगे।

    दिल्ली के लोगों को कई तोहफे

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट में सीएम ने दिल्ली के लोगों को कई तोहफे दिए। दिल्ली के किसानों को अब 6000 रुपये की जगह 9000 रुपये मिलेंगे।

    इसके लिए दिल्ली के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं।

    दिल्ली के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपये होगा, जो आम आदमी पार्टी सरकार के पिछले बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली की बसों में महिलाओं को नहीं मिलेगा पिंक टिकट, फ्री बस सेवा पर रेखा सरकार ने किया ये एलान

    comedy show banner
    comedy show banner