Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Weather: दिल्ली वालों को अब झुलसाएगी गर्मी, पढ़ें अगले एक हफ्ते का हाल

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:23 PM (IST)

    दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मिला राहत का दौर अब खत्म हो गया है। आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ेगी। मार्च के अंत तक अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने और तेज धूप खिलने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली में आने वाले दिनों में बढ़ेगा मौसम का पारा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मिली राहत का दौर खत्म हो गया है। अब दिल्ली में तापमान चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। मार्च माह के अंत तक ही अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसकी प्रमुख वजह यह बताई जा रही है कि आने वाले दिनों में हर रोज ही आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 33.5 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 89 से 16 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री की दृष्टि से रिज क्षेत्र जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री की दृष्टि से पीतमपुरा दिल्ली के सबसे गर्म इलाके रहे।

    दिन में तेज धूप खलने का पूर्वानुमान

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 25 मार्च तक यह 36 और 18 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

    दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई

    दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। सीपीसीबी के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआइ 156 यानी मध्यम श्रेणी में रहा। एक दिन पहले बुधवार को यह 160 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआइ संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

    अगले एक हफ्ते का अधिकतम तापमान

    शुक्रवार 33
    शनिवार 32
    रविवार 34
    सोमवार 35
    मंगलवार 37
    बुधवार 38
    बृहस्पतिवार 37

    गाजियाबाद में हीट वेब को लेकर एडवाइजरी जारी

    वहीं, गाजियाबाद में मार्च में जून जैसा हाल देखकर स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को हीट वेव (लू) को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि पिछले वर्ष हीट वेव से 21 लोगों की मौत हुई थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई एडवाइजरी में 11 बजे से चार बजे के बीच धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि लू चलने के बाद शरीर में कई प्रकार की बीमारी पनपने लगती है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार की बड़ी पहल, अगले 3 माह में बनेंगे 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन