Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अपना जन्मदिन मनाने मनाली जा रहे दिल्ली के युवक की हादसे में मौत, अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक में घुसी कार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 10:12 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र जिले (हरियाणा) के शाहाबाद-अंबाला जीटी रोड पर साहा पुल पर शनिवार की तड़के ट्रक व गाड़ी की टक्कर में बर्थडे ब्वाय की मौत हो गई है। युवक की प ...और पढ़ें

    Hero Image
    जन्मदिन मनाने मनाली जा रहे दिल्ली के बर्थ-डे ब्वाय की सड़क हादसे में मौत।

    नई दिल्ली/कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र जिले (हरियाणा) के शाहाबाद-अंबाला जीटी रोड पर साहा पुल पर शनिवार की तड़के ट्रक व गाड़ी की टक्कर में बर्थडे ब्वाय की मौत हो गई है। युवक की पहचान नई दिल्ली शास्त्री पार्क के डीडीए फ्लैट नंबर 43 सी निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने कुल्लू मनाली जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी सुमित कुमार गाड़ी में अपने दोस्तों के साथ अपना जन्म दिन मनाने के लिए दिल्ली से कुल्लू मनाली के लिए निकला था। जब शनिवार की सुबह करीब चार बजे उनकी गाड़ी शाहाबाद-अंबाला जीटी रोड पर साहा पुल पर पहुंची तो उनकी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

    अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक में घुसी कार

    इससे गाड़ी ट्रक के पीछे घुस गई। उसमें सवार सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्तों चांद, आर्यन व प्रवीन को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित होने से लंबा जमा लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया।

    ये भी पढ़ें- Delhi News: नजफगढ़ रोड पर रफ्तार का कहर, क्लस्टर बस ने शख्स को कुचला; हुई मौत