Delhi News: नजफगढ़ रोड पर रफ्तार का कहर, क्लस्टर बस ने शख्स को कुचला; हुई मौत
Delhi दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर रफ्तार का कहवर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार में क्लस्टर बस ने रोड पार करते वक्त एक युवक को कुचल दिया। इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है।

पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता। नजफगढ़ रोड पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। कुछ दिनों पूर्व द्वारका मोड़ में दिल्ली पुलिस के एक एएसआइ ने छह वाहनों में टक्कर मार दी थी, वहीं शनिवार को उत्तम नगर इलाके में तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने सड़क पार कर रहे प्रदीप जायसवाल को कुचल दिया।
मौके पर ही युवक की मौत
घटना में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे बस चालक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान प्रदीप के स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें- Delhi: भलस्वा नाले से बरामद हुई तीन हिस्सों में कटी लाश, दो संदिग्ध UAPA के तहत पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
मामला बिगड़ता देख द्वारका जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि प्रदीप जायसवाल 55 अपने परिवार के साथ हस्तसाल जेजे कालोनी में रहते थे और उत्तम नगर में रेहड़ी लगाते थे।
शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे वह सड़क की दूसरी ओर जा रहे थे। यहां पर रेड लाइट पिछले काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में सड़क पार करने के दौरान लोगों को तेज रफ्तार वाहनों के बीच से गुजरना पड़ता है।
बस टायर की चपेट में आ गया सिर
प्रदीप जायसवाल जैसे ही उत्तम नगर बस टर्मिनल के गेट के सामने पहुंचे एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद प्रदीप का सिर बस की टायर की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।