Delhi Crime: यातायात पुलिसकर्मी बताकर करते थे ट्रक वालों से उगाही, पांच गिरफ्तार; नहीं मिला वैध आई कार्ड
पूर्वी दिल्ली में वेलकम थाना की पुलिस ने उगाही करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रात के समय में दिल्ली यातायात पुलिस बताकर ट्रकों से पैसे उगाही करते थे। उगाही करने वाला गिरोह पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देता था।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। वेलकम थाना पुलिस ने उगाही करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बदमाश खुद को दिल्ली यातायात पुलिसकर्मी बताकर रात के समय ट्रक चालकों से उगाही करते थे।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गंगा विहार निवासी टेकचंद और फेरू, लोनी निवासी सुनील कुमार, बिहारी निवासी श्याम, बुलंदशहर निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से यातायात पुलिस की एक वर्दी भी बरामद की है।
खुद को पुलिस बताकर कर रहे थे उगाही
पुलिस ने बताया शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक वालों से जबरन उगाही कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी पहने हुए था, बाकी चार सादे कपड़ों में थे।
यह भी पढ़ें- Delhi: भलस्वा नाले से बरामद हुई तीन हिस्सों में कटी लाश, दो संदिग्ध UAPA के तहत पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
उगाही करने वाले पांच को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने उन्हें काबू करने का प्रयास किया तो वह पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे, किसी तरह से पांचों को पुलिस ने दबोचा। जांच करने पर उनके पास से पुलिस का आईकार्ड नहीं मिला। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह रात के समय पुलिस की वर्दी पहनकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं और जांच के नाम पर ट्रक चालकों को रोकते हैं। चालान करने की धमकी देकर उनसे उगाही करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।