Move to Jagran APP

Delhi: लश्कर-ए-तैयबा व ISI से भी जुड़े हैं दोनों संदिग्धों के तार, पाकिस्तान में भेजा था हत्या का वीडियो

दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। दोनों ने राजकुमार की हत्या कर करके आईएसआई के आतंकी सौहेल के पास वीडियो भेजा था। दोनों देश के कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे।

By Rakesh Kumar SinghEdited By: Shyamji TiwariPublished: Sun, 15 Jan 2023 07:02 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jan 2023 07:02 PM (IST)
जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के तार पाकिस्तान से जुड़ें हैं

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक आतंकियों के दो संदिग्ध सहयोगी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा व खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

loksabha election banner

राज कुमार की दोनों ने की थी हत्या

विगत 15 दिसंबर को दोनों ने भलस्वा डेरी स्थित अपने किराए के कमरे में राज कुमार नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर 37 सेंकेंड का वीडियो बना उसे पाकिस्तान में बैठे लश्कर ए तैयबा के आतंकी सोहैल को भेजा था। आइएस स्टाइल में राज कुमार का सिर कलम किया गया था। कमरे में पहले शव के तीन टुकड़े किए गए बाद में कई और टुकड़े कर उसे भलस्वा डेरी के झोड़ में फेंक दिया गया था। स्पेशल सेल को अभी कुछ ही कंकाल मिले हैं।

21 वर्षीय राजकुमार भलस्वा का ही रहने वाला था। वह नशे का आदी था और क्राइम ब्रांच का बड़ा मुखबिर बताया जा रहा है। हालांकि स्पेशल सेल अभी मृतक का नाम राज कुमार होने व मुखबिर होने की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि राज कुमार ने किसी धार्मिक स्थल पर पत्थर मारा था। जिस वजह से उसे ही शिकार बनाया गया।

हत्या के बाद किए थे शव के टुकड़ें

एडिशनल पुलिस कमिश्नर स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाहा ने रविवार को संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना वाली रात नौशाद और जगजीत, राज कुमार से दोस्ती कर उसके बहला फुसला कर अपने कमरे पर ले आए थे। वहां उसके हाथ-पैर बांध गर्दन काट दी गई और शव के कई टुकड़े कर दिए। गर्दन काटने का वीडियो बनाकर नौशाद ने पाकिस्तान में रह रहे सोहैल को भेज दिया था।

ऐसा इसलिए किया गया ताकि आतंकियों को भरोसा हो सके कि दोनों बड़ा काम भी कर सकते हैं। कुशवाहा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों देश के कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान व कनाडा से लगातार बड़ी रकम भेजे गए हैं। कितना पैसा भेजा गया स्पेशल सेल इस बारे में जानकारी जुटा रही है। नौशाद ने जगजीत सिंह को पैसों का लालच देकर साजिश में शामिल किया था।

नौशाद की मुलाकात जेल बंद आतंकी से हुई थी

नौशाद की मुलाकात कई साल पहले तिहाड़ जेल में बंद लालकिला गोलीकांड मामले में फांसी की सजा पाए लश्कर ए तैयबा के आतंकी मोहम्मद अशफाक उर्फ आरिफ और लश्कर के दूसरे आतंकी सोहैल से हुई थी। साेहैल किसी अन्य मामले में जेल में बंद था। जेल से रिहा होने पर सोहैल 2018 में वापस पाकिस्तान चला गया था।

पिछले वर्ष अप्रैल में नौशाद के जेल से बाहर आने के बाद वह लगातार सोहैल के संपर्क में रहने लगा था। सोहैल ने नौशाद को राइट विंग के प्रभावशाली हिंदू नेताओं की हत्या और जगजीत सिंह को पंजाब समेत अन्य राज्यों में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके लिए नौशाद को उसके बैंक खाते में दो लाख रुपए भेजे गए। उक्त पैसा उसके कतर में रहने वाले साले के जरिए भेजा गया था।

जहांगीरपुरी से दोनों हुए थे गिरफ्तार

जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद को बीते बृहस्पतिवार को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पहले तीन पिस्टल प 22 कारतूस मिले थे। पहले दोनों के कनाडा में छिपे आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला व पाकिस्तान में छिपे कुछ खालिस्तान समर्थक आतंकियों के संपर्क में होने की जानकारी मिली थी। खालिस्तान समर्थक आतंकियाें के इशारे पर भी दोनों के देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचे जाने की जानकारी मिली थी।

यह भी पढ़ें- Lift Accident Death: दिल्ली NCR में जानलेवा बनीं लिफ्ट, एक सप्ताह में तीन हादसे; पांच लोगों ने गंवाई जान

अर्शदीप डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नौशाद पर पहले के हत्या के दो केस दर्ज हैं। नौशाद और जगजीत की मुलाकात कुछ समय पहले हल्द्वानी जेल में हुई थी। बृहस्पतिवार को दोनों को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सेल ने शुक्रवार देर रात भलस्वा डेरी के घर से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया।

उक्त हथियार इन्होंने कहां से खरीदे इसकी जांच की जा रही है। सेल का कहना है कि दोनों ने कुछ समय पहले किसी बड़े मामले को अंजाम देने के लिए पंजाब में भी रेकी की थी। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi पुलिस का खुलासा- गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर थे भारत के दक्षिणपंथी नेता, हो सकती थी कोई बड़ी अनहोनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.