Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी दिल्ली के होलंबी कलां फेज-2 की झाड़ियों में छुपाये गए थे बम, बम स्क्वॉयड ने चलाया गहन तलाशी अभियान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    दिल्ली के होलंबी कलां में बम स्क्वॉयड ने झाड़ियों में विस्फोटकों की तलाश की। एनएसजी कमांडो और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थे। यह कार्रवाई पहले गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर की जा रही थी क्योंकि पुलिस को सूचना मिली थी कि वन विभाग की जमीन में विस्फोटक छुपाया गया है।

    Hero Image
    होलंबी कलां फेज-2 स्थित झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री की तलाश कर रही। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी में सोमवार की सुबह बम स्क्वॉयड की टीम बमों की तलाश कर रही थी। आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बम स्क्वॉयड के सदस्य होलंबी कलां फेज-2 स्थित झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री की तलाश कर रही थी। मौके पर एनएसजी कमांडो और स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। शुरुआत में अफवाह उड़ी कि यह कार्रवाई किसी मामले में पहले गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर की जा रही थी। बताया जा रहा था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वन विभाग की जमीन में विस्फोटक को छुपाया गया है। पहले भी इस जगह से विस्फोटक बरामद किए जा चुके हैं। अंत में मामला कुछ और निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जगह से पहले भी बरामद हुए थे बम

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि होलंबी कलां क्षेत्र में वर्ष 2023 में बरामद किए गए 10 देसी बमों को होलंबी कलां में एक अलग सुरक्षित भूमि में दफनाया गया था। बमों के सुरक्षित तरीके से दफनाने के बाद संबंधित विभागों को पत्र भी भेजा गया था। इसके जवाब में सभी संबंधित एजेंसियों जैसे एनएसजी, बीडीटी आउटर नॉर्थ और एफएसएल रोहिणी मौके पर पहुंची थी। बमों की तलाशी की यह कार्रवाई इसी संदर्भ में की जा रही थी। बमों के सुरक्षित निपटान के बाद टीम रवाना हो गई।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी की भतीजी से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तक बने शिकार, दिल्ली के VIP इलाकों में पहले कब-कब हुई लूट?