Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW की टक्कर से बाइक से घर लौट रहे वित्त मंत्रालय के उपसचिव की मौत, कार चला रही महिला भी घायल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:32 AM (IST)

    दिल्ली कैंट इलाके में एक तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी जिसमें वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी और कार चला रही महिला घायल हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। हादसा उस वक़्त हुआ जब नवजोत और उनकी पत्नी गुरुग्राम से घर लौट रहे थे।

    Hero Image
    हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार। फोटो सौजन्य- एएनआई

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपती को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर वित्त मंत्रालय में तैनात उप सचिव नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ जनकपुरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। नवजोत सिंह की हादसे में मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएमडब्ल्यू कार महिला सहित दो लोग मौजूद थे। कार महिला चला रही थी। कार में मौजूद दोनों घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जांच चल रही है। नवजोत परिवार के साथ जनकपुरी स्थित प्रताप नगर में रहते थे। रविवार सुबह नवजोत अपनी पत्नी के साथ गुरूग्राम अपने स्वजन से मिलने के लिए गए थे।

    वहां से लौटते समय दोनों आरकेपुरम स्थित अपने एक स्वजन से मिलने चलने गए। यहां से घर के लिए निकलने के क्रम में धौलाकुंआ से राजा गार्डन की ओर जाने वाली लेन पर मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास इनकी मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

    टक्कर लगने के बाद दंपती मोटरसाइकिल सहित गिर गए और मोटरसाइकिल घसीटती हुए काफी दूर तक गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस बीएमडब्ल्यू कार से इन्हें टक्कर लगी उसे गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत चला रही थी। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद गगनप्रीत गाड़ी पर संतुलन नहीं रख सकी, जिसके चलते गाड़ी मौके पर ही पलट गई और डिवाइड से जा टकराई।

    गगनप्रीत गाड़ी में फंस गई। कार में इनके साथ मौजूद शख्स ने मौके पर एक टैक्सी रोकी। टैक्सी चालक की मदद से नवजोत उनकी पत्नी और गगनप्रीत को टैक्सी में बैठाकर मुखर्जी नगर स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजोत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    मामले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायलों को कई किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर स्थित अस्पताल क्यों ले जाया गया, यह घायलों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।